तमिलनाडु में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण कई इलाकों में पानी भर गया है और कई जिलों में धान की फसलें जलमग्न हो गई हैं। चेन्नई में जलाशयों का जलस्तर तेजी से बढ़ने के बाद चेम्बरमबक्कम, पूझल (रेड हिल्स) और पूंडी बांधों से एहतियातन पानी छोड़ा जा रहा है। राज्य के सबसे बड़े मेट्टूर बांध ने अपनी पूरी 120 फीट क्षमता प्राप्त कर ली है और 36,484 क्यूसेक पानी प्रवाहित हो रहा है, जबकि 35,741 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।

विल्लुपुरम बस अड्डा पानी में डूब गया, जिससे यात्री परेशान हुए। कई बसें अड्डे के बाहर से चलानी पड़ीं और यात्रियों को जलभरे रास्तों से गुजरना पड़ा। चेन्नई पुलिस और निगम की टीमें सड़कों से पानी निकालने और गिरे हुए पेड़ों को हटाने में जुटी हैं। कोडंबक्कम क्षेत्र में पेड़ की शाखाएं गिरने से कुछ देर के लिए यातायात बाधित हुआ, जिसे तुरंत बहाल कर दिया गया।

राज्य सरकार ने सभी जिलों के अधिकारियों को सतर्क रहने और राहत-बचाव कार्यों में तत्पर रहने के निर्देश दिए हैं। बारिश से प्रभावित करीब 1.46 लाख लोगों के लिए 106 रसोई केंद्र स्थापित किए गए हैं। उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन ने चेन्नई के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का दौरा कर बारिश से जुड़ी शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।


मौसम विभाग की चेतावनी

दक्षिण-पूर्व अरब सागर में बना गहरा दबाव अगले 24 घंटे में उत्तर-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ेगा। वहीं, बंगाल की खाड़ी में बना दबाव क्षेत्र अगले 12 घंटे में डिप्रेशन में बदल सकता है, जिससे तमिलनाडु में और बारिश की संभावना है।


आंध्र प्रदेश में रेड और ऑरेंज अलर्ट

बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव वाले क्षेत्र के कारण आंध्र प्रदेश के प्रकाशम, नेल्लोर, कडप्पा, अन्नमय्या, तिरुपति और चित्तूर जिलों में अगले 24 घंटे के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में 20 सेंटीमीटर से अधिक बारिश होने की संभावना है। कुर्नूल, नंदयाल, अनंतपुर और श्री सत्यसाई जिलों में ऑरेंज अलर्ट है, जहां 11 से 20 सेंटीमीटर बारिश की संभावना है। गृह मंत्री वंगलापुडी अनीता ने लोगों से अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की।


हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी और ठंड

हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति जिले और मनाली के ऊपरी क्षेत्रों में बुधवार को बर्फबारी हुई, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मनाली में 12 मिमी, भरमौर में 11.5 मिमी और कीलॉन्ग में 6 मिमी वर्षा हुई। लाहौल-स्पीति के ताबो क्षेत्र में रात का तापमान माइनस 0.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो प्रदेश का सबसे कम तापमान है।

शिमला मौसम केंद्र ने बताया कि आने वाले दिनों में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ठंड और हल्की बर्फबारी जारी रहने की संभावना है। पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों का मानना है कि बर्फबारी से पर्यटकों की आवाजाही बढ़ सकती है।