ऐतिहासिक फैसले लिए गए…शशि थरूर ने पीएम मोदी के यूएस दौरे की तारीफ की

कांग्रेस नेता और लोकसभा सदस्य शशि थरूर ने कहा कि पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे की काफी चर्चा हो रही है. इसके नतीजे भी बहुत अच्छे हैं. दोनों देशों के बीच हुई बातचीत का मैं स्वागत करता हूं. उन्होंने कहा कि अमेरिका से भारतीयों के अवैध प्रवासियों के भेजे जाने का रुख सही था, लेकिन उनका तरीका बिल्कुल भी उचित नहीं था. आगे भविष्य में उन्हें हथकड़ी लगाने वाले तरीके से उन्हें बचना चाहिए. रक्षा से जुड़े विषयों पर उन्होंने कहा कि आगे हम इस पर बात करेंगे.

शशिर थरूर ने पीएम मोदी को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से मिले इनविटेशन को एक बड़ी घटना बताया था. उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि अगर मैं गलत नहीं हूं तो यह काफी जरूरी बात है कि हमारे प्रधानमंत्री राष्ट्रपति ट्रंप से मिलने का समय पाने वाले पहले विश्व नेताओं में से हैं. यह देश के लिए एक अच्छा संकेत है. अभी ट्रंप प्रशासन को सरकार संभाले हुए एक महीना भी पूरा नहीं हुआ है और पीएम मोदी वाशिंगटन पहुंचने वाले चौथे प्रमुख नेता हैं.

ट्रंप-पीएम मोदी के बीच किन विषयों पर हुई चर्चा?

पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच बांग्लादेश, आतंकवाद और खालिस्तान के विषयों पर चर्चा हुई. दोनों नेताओं की ओर से बातचीत के दौरान इन पर सख्त कार्यवाई के संकेत दिए गए. पीएम मोदी को डोनाल्ड ट्रंप ने एक महान नेता बताया और उन्हें एक किताब भी गिफ्ट की.

दोनों देशों ने 2030 तक व्यापार को लेकर एक बड़ा लक्ष्य तय किया, जिसमें इन्होंने व्यापार को 500 अरब डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य निश्चित किया है. IMEC को लेकर ज्यादा पैसे खर्च करने पर ट्रंप की ओर से जोर दिया गया है. पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा के पहले शशि थरूर ने कहा था कि भारत-अमेरिका के बीच वार्ता के लिए कई अहम और बड़े मुद्दे हैं, इनमें रूस-यूक्रेन भी अहम है. उन्होंने अवैध प्रवासन में भारतीयों के साथ हथकड़ी वाली घटना को गलत बताया और कहा कि अमेरिका की ओर से आगे ऐसा नहीं किया जाना चाहिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here