देश के नेता कई बार महिलाओं को लेकर अजीबोगरीब टिप्पणी कर देते हैं और फिर इसके बाद यही बयान विवाद की शक्ल ले लेता है. इस बार विवादित बयान दिया है कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने. परमेश्वर ने आज सोमवार को कहा कि बेंगलुरू जैसे बड़े शहर में महिलाओं से छेड़छाड़ जैसी घटनाएं होती रहती हैं, हालांकि पुलिस की मौजूदगी की वजह से शहर में शांति बनी हुई है.
एक महिला से कथित छेड़छाड़ के मद्देनजर राज्य के गृह मंत्री ने कहा कि जब भी ऐसी कोई घटना होती हैं, तो यह लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचती है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वे बेंगलुरू के पुलिस आयुक्त (Bengaluru Police Commissioner) बी दयानंद को गश्त और निगरानी प्रणाली को मजबूत करने के लिए रोजाना दिशा- निर्देश भी देते हैं.
पुलिस लगातार काम कर रहीः गृह मंत्री
गृह मंत्री परमेश्वर उस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे, जिसमें सुड्डागुंटेपल्या में एक सुनसान जगह पर एक महिला से छेड़छाड़ की गई थी. मंत्री ने कहा, “बारिश और ठंड की परवाह किए बगैर पुलिस लगातार काम कर रही है. यही वजह है कि बेंगलुरू में शांति बनी हुई है. बेंगलुरू जैसे बड़े शहरोंमें इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं.”
उन्होंने कहा कि वे नियमित रूप से पुलिस आयुक्त से कहते हैं कि उन्हें सतर्क रहना चाहिए, बीट सिस्टम का नियमित रूप से पालन किया जाना चाहिए और निगरानी बढ़ाई जानी चाहिए.
छेड़छाड़ की घटना 3 अप्रैल की
जी परमेश्वर ने कहा, “मैंने उनसे कहा कि हर इलाके में अनुशासित और प्रभावी तरीके से गश्त होनी चाहिए. हम कानून के मुताबिक कार्रवाई करते हैं. बीट सिस्टम को बहुत प्रभावी बनाया जाना चाहिए. यही वजह है कि मैंने पुलिस कमिश्नर को इस बारे में सख्त निर्देश दिए हैं.”
बेंगलुरु पुलिस के मुताबिक, पिछले हफ्ते 3 अप्रैल की सुबह भारती लेआउट में 2 महिलाएं टहल रही थीं, तभी एक आदमी उनके पास आया और उनमें से एक को दीवार के पास धकेल दिया और उसके साथ छेड़छाड़ की. इसके बाद वह वहां से भाग गया. हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बाद में यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. फुटेज में दिख रहा है कि इस घटना से घबराई दोनों महिलाएं वहां से चली गईं.