पश्चिम मेदिनीपुर जिले के घाटल में रविवार को एक परिवार की जिंदगी अचानक खतरे में पड़ गई, जब गलती से खाने में तेजाब मिल गया। इस हादसे में परिवार के छह सदस्य गंभीर रूप से बीमार हो गए, जिनमें दो बच्चे भी शामिल हैं। सभी को कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल रेफर किया गया है।
घटना स्थल पर पहुंची घाटल पंचायत समिति के स्वास्थ्य अधिकारी पंचानन मंडल ने प्राथमिक उपचार का निरीक्षण किया। स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मामले की जांच में जुट गए हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि खाना बनाते समय पानी की जगह गलती से तेजाब डाल दिया गया।
पुलिस यह भी जांच कर रही है कि यह हादसा जानबूझकर तो नहीं किया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि चावल और कढ़ी खाने के कुछ समय बाद परिवार के सदस्यों को पेट में तीव्र दर्द और उल्टी शुरू हो गई। उन्हें तुरंत घाटल सब-डिविजनल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने पर उन्हें कोलकाता रेफर करना पड़ा।
स्थानीय लोगों के अनुसार, रत्नेश्वरबाटी गांव निवासी संतू सन्यासी तांबे अपने चांदी के काम में इस्तेमाल होने वाले तेजाब को घर में रखते थे। रविवार को उनके रिश्तेदार ने गलती से तेजाब को पानी समझकर खाने में डाल दिया, जिससे यह हादसा हुआ।