कर्नाटक के बेंगलुरु से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक मदरसे में लड़कियों के साथ मारपीट की गई. चावल गिरने पर मदरसा प्रिंसिपल के भाई ने छात्राओं को लात-घूसे से पीटा. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. पीड़ित लड़कियां मदरसे में पढ़ती हैं. घटना के बाद उनके परिजनों में गुस्सा है. उन्होंने मदरसे के बाहर प्रदर्शन किया. पुलिस ने लड़कियों के साथ मारपीट करने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है.

छात्राओं को पीटने वाला आरोपी मदरसे के प्रिंसिपल का भाई बताया जा रहा है.मदरसे में करीब 200 छात्र हैं. यह मदरसा बेंगलुरु के थानीसांद्रा इलाके में 2021 से संचालित है. आरोपी का नाम हसन है और उसकी बहन मदरसे की प्रिंसिपल है. हसन पर मदरसे में पढ़ने वाली लड़कियों के साथ मारपीट का आरोप है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

छात्राओं के परिजनों ने किया हंगामा

मदरसा प्रिंसिपल के भाई हसन पर आरोप है कि उसने लड़कियों पर चावल गिराने और गेम खेलने का आरोप लगते हुए उन्हें अपने ऑफिस में बुलाया और चार-पांच बच्चों के साथ मारपीट की. यह घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. मारपीट की जानकारी पीड़ित लड़कियों के अपने माता-पिता को बताई, जिसे सुनकर वह सदमे में हैं. घटना को देखकर अभिभावकों ने मदरसे के सामने हंगामा खड़ा कर दिया. प्रदर्शनकारियों ने मदरसा प्रिंसिपल के भाई के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

चावल गिरने पर पीटा

घटना के संबंध में कोथानूर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने फिलहाल आरोपी हसन को गिरफ्तार कर लिया है. एक पीड़ित बच्ची की मां के अनुसार, उन्होंने मदरसे में अपनी बेटी का एडमिशन जुलाई 2024 में कराया था. वह 5 वीं क्लास की छात्रा है. आरोप है कि हसन 16 फरवरी को शाम 4:30 बजे बच्ची को ऑफिस में बुलाया.

जहां आरोपी ने उसे हाथ और लातों से मारा. बताया जा रहा है कि यह घटना उस समय हुई जब बच्ची द्वारा गलती से थोड़े चावल गिर गये थे. पुलिस के अनुसार, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने पीड़िता के परिजनों को आस्वासन दिया है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.