भारतीय सेना , असम राइफल्स , मणिपुर पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों ने मिलकर मणिपुर में संयुक्त अभियान चलाया. इस दौरान थौबल, तेंगनौपाल, बिष्णुपुर, चुरचंदपुर, इंफाल पश्चिम, नोनी, जिरीबाम और काकचिंग जिलों में पहाड़ी और घाटी दोनों क्षेत्रों से 35 हथियार, गोला-बारूद और युद्ध सामग्री बरामद की. बीते 19 जनवरी को खुफिया जानकारी मिलने के बाद ये कार्रवाई की गई.
प्रो डिफेंस गुवाहाटी की एक विज्ञप्ति के मुताबिक बिष्णुपुर जिले के बुंगटे चिरु गांव के उत्तर में लुंगखोंगजांग रिज में अभियान के दौरान एक संशोधित स्नाइपर राइफल, पांच 9 मिमी पिस्तौल, दो बरामद किए. दो सिंगल बैरल राइफलें, हथगोले, गोला-बारूद और युद्ध सामग्री बरामद की गई. इसी तरह 20 जनवरी को खुफिया जानकारी मिलने पर बिष्णुपुर और चुराचांदपुर जिलों के सीमावर्ती इलाकों में स्थित खुगा नदी और डंपी रिज के किनारे पर एक और अभियान चलाया और एक 9 मिमी सब मशीन गन,एक .303 राइफल, एक पिस्तौल, एक सिंगल बैरल ब्रीच लोडेड बंदूक, एक मोर्टार, एक ग्रेनेड लॉन्चर, ग्रेनेड गोला बारूद बरामद किया.
विशेष खुफिया जानकारी मिलने पर चलाया अभियान
20 जनवरी को यांगौपोकपी के पास इंडो-म्यांमार सीमा पर घुसपैठ के प्रयासों की विशेष खुफिया जानकारी मिलने पर, असम राइफल्स ने संभावित घुसपैठ मार्ग पर घात लगाकर एक कैडर को पकड़ लिया. पूछताछ करने पर गिरफ्तार शख्स ने कांगलेई यावोल कन्ना लूप (केवाईकेएल) से अपना संबंध बताया. वहीं 20 जनवरी को ही नोनी जिले के माओहिंग में असम राइफल्स द्वारा हथियारों और गोला-बारूद की मौजूदगी को लेकर एक खुफिया ऑपरेशन शुरू किया गया, जिसके तहत एक 9 मिमी देसी पिस्तौल, एक .303 राइफल, एक इम्प्रोवाइज्ड प्रोजेक्टाइल लॉन्चर, ग्रेनेड, गोला-बारूद जैसे सामान बरमाद हुए.
36 हैंड ग्रेनेड गोला-बारूद और युद्ध जैसे सामान बरामद
विज्ञत्ति में कहा गया है कि 23 जनवरी थौबल जिले के नगामुखोंग फुंगी चिंग (लींगांगपोकपी) के सामान्य क्षेत्र में असम राइफल्स और मणिपुर पुलिस द्वारा अभियान चलाया गया इस दौरान एक देसी पिस्तौल, एक सिंगल-बोर देशी राइफल, 36 हथगोले, गोला बारूद और युद्ध सामग्री बरमद हुई. उसी दिन असम राइफल्स ने भी एक देसी पिस्तौल, एक सिंगल-बोर देसी राइफल, दस नंबर 36 हैंड ग्रेनेड गोला-बारूद और युद्ध जैसे सामान बरामद किए. वहीं थौबल जिले के हेरोक और वांगजिंग के बीच के क्षेत्र में दो केसीपी (पीडब्ल्यूजी) कैडरों को दो 9 मिमी पिस्तौल, गोला-बारूद और युद्ध जैसे सामान के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया गया.
विज्ञप्ति में कहा गया है, जिरीबाम जिले में 23-25 जनवरी को ज़ैरावन और उचाटोल के बीच सामान्य क्षेत्र में असम राइफल्स और मणिपुर पुलिस द्वारा घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया गया, और एक सिंगल बैरल बंदूक, ग्रेनेड और गोला-बारूद बरामद किया. वहीं चंदेल जिले में 24 जनवरी को गमंगई और फीजांग के बीच चलाए गए ऑपरेशन में एक 9 मिमी पिस्तौल, मोर्टार (पोम्पी), एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस, ग्रेनेड, गोला-बारूद और बरामद किया.
इम्फाल में चाल सर्च ऑपरेशन
उसी दिन इम्फाल पश्चिम जिले में, असम राइफल्स ने मणिपुर पुलिस के साथ इम्फाल पश्चिम जिले में पोट्संगबाम खुल्लन हिल रेंज में एक संयुक्त तलाशी अभियान चलाया और एक सेल्फ-लोडिंग राइफल, एक कार्बाइन मशीन गन 32 कैलिबर की देशी पिस्तौल, दो 51 मिमी मोर्टार, ग्रेनेड और गोला-बारूद बरामद किया. काकचिंग जिले के थांगजाओ ममांग चिंग में 303 स्नाइपर राइफल, एयरगन राइफल, ग्रेनेड, गोला-बारूद सबरामद किए. वहीं सेकमाई (तेंदोंग्यान) से एक .303 राइफल, एक 9 मिमी पिस्तौल, एक .32 कैलिबर पिस्तौल, हथगोले और गोला-बारूद बरामद किया गया.
पकड़े गए व्यक्तियों, बरामद हथियारों और ऑपरेशन में बरामद अन्य सामान को मणिपुर पुलिस को सौंप दिया गया है. इन जंगी भंडारों की सफल बरामदगी भारतीय सेना और अन्य कानून प्रवर्तन एजेंसियों के बीच सहयोग को उजागर करती है, जो क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उनकी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करती है.