कर्नाटक के बंगलूरू में एक हाइड्रोलिक मैकेनिक सलमान पाशा ने फेसबुक लाइव के दौरान खुदकुशी की कोशिश की। यह घटना जय नगर पुलिस स्टेशन क्षेत्र में हुई। सलमान हाल ही में कुवैत से लौटे थे और उनकी शादी करीब चार साल पहले सैयद निखत फिरदौस से हुई थी। शुरुआती दो साल सामान्य रहे, लेकिन जब सलमान विदेश गए और उनकी पत्नी गर्भवती थीं, तब से विवाद शुरू हो गया।
पति ने पत्नी पर लगाए गंभीर आरोप
सलमान ने आरोप लगाया कि उनके पत्नी और उसके परिवार ने उन पर मानसिक दबाव डाला और पैसे की मांग की। उन्होंने यह भी दावा किया कि उनकी पत्नी का संबंध सैयद बुरहान उद्दीन से है, जो एआईएमआईएम के तुमकुरु जिला अध्यक्ष हैं। सलमान का कहना है कि पत्नी ने उन्हें अपने दो बच्चों से मिलने तक नहीं दिया।
फेसबुक लाइव में लगाई मनोवैज्ञानिक और कानूनी शिकायतें
फेसबुक लाइव पर सलमान ने भावुक होकर बताया कि स्थानीय महिला थाना उनकी पत्नी और ससुराल वालों के पक्ष में रहा। उन्होंने यह भी कहा कि पहले झूठे केस दर्ज कर उन्हें जेल भेजा गया था। वीडियो के अंत में उन्होंने आत्महत्या की कोशिश की। उन्हें तुरंत तुमकुरु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनका इलाज चल रहा है। सलमान के परिवार ने एसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कर जांच की मांग की है।
पत्नी ने आरोपों को किया खारिज
सलमान की पत्नी ने सभी आरोपों से इनकार किया और कहा कि सलमान पहले भी इसी तरह ‘ड्रामा’ कर चुके हैं। उन्होंने बताया, “पहले उन्होंने साबुन का पानी पीने का नाटक किया था और मुझे एसिड से जलाने की धमकी दी थी। अब वह लोगों की सहानुभूति पाने के लिए ऐसा कर रहा है।”
पुलिस ने कहा कि दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जाएंगे और सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।