‘मैं तैयार हूं’, पाकिस्तान के कोच बनने को लेकर बोले अजय जडेजा

पिछले कुछ समय से पाकिस्तान क्रिकेट में काफी उथलपुथल का दौर रहा है। जहां टीम डायरेक्टर मिकी आर्थर समेत सभी कोच को हटा दिया गया। वहीं, मुख्य चयनकर्ता भी बदले गए। पाकिस्तान के मौजूदा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मोहम्मद हफीज टीम के डायरेक्टर के साथ-साथ हेड कोच की भी भूमिका निभाएंगे। वहीं, वहाब रियाज को मुख्य चयनकर्ता बनाया गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड फिलहाल एक नए कोच की तलाश कर रहा है।

घरेलू कोच होने का फायदा टीम इंडिया को विश्व कप में मिला था। ऐसे में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स ने भी टीम का कोच अपने देश का होने पर जोर दिया है। या फिर कोई ऐसा जिनसे पाकिस्तान खिलाड़ी बेहतर तरीके से बातचीत कर सकें, जिनके साथ कम्यूनिकेशन बेहतर हो। ऐसे में भारत के पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा के एक बयान ने सभी को चौंका दिया है। 

पाकिस्तान का कोच बनने को तैयार अजय जडेजा

अफगानिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर मोहम्मद नबी और अजय जडेजा – फोटो : अमर उजालाएक स्पोर्ट्स चैनल से बातचीत के दौरान उनसे जब पूछा गया कि क्या वह पाकिस्तान टीम के कोच बनना चाहेंगे? इस पर भारत के इस दिग्गज ने कहा कि ‘मैं तैयार हूं’। अब ऐसा जडेजा ने मजाक में कहा यह वह किसी चीज का संकेत दे रहे थे, इस बारे में जडेजा ही बेहतर जानते होंगे। जडेजा ने हाल ही में हुए विश्व कप में अफगानिस्तान टीम के मेंटर की भूमिका निभाई थी। यह उनका किसी टीम के स्टाफ के तौर पर पहला असाइनमेंट था। जडेजा की देखरेख में अफगानिस्तान ने बेहतरीन खेल दिखाया था और चार मैच जीते थे, जो किसी एक विश्व कप में इस टीम द्वारा जीते गए सबसे ज्यादा मैच थे।

1996 विश्व कप क्वार्टर फाइनल में जडेजा ने खेली थी अहम पारी

Ajay Jadeja on becoming Pakistan Team Head Coach, says I am ready; compared PAK team with Afghanistan

अफगानिस्तान ने इंग्लैंड और पाकिस्तान जैसी विश्व कप विजेता टीमों को हराया था। अफगानिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान की हार में जडेजा ने अहम भूमिका निभाया। लोगों को 1996 विश्व कप का दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच याद आ गया था, जो कि बंगलूरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था। तब भारत का सामना पाकिस्तान से हुआ था। भारत की जीत में नवजोत सिंह सिंद्धू, वेंकटेश प्रसाद और अनिल कुंबले ने अहम भूमिका निभाई थी। वेंकटेश का आमिर सोहेल को पवेलियन वापस भेजना कौन भूल सकता है। हालांकि, इस मैच के असली हीरो अजय जडेजा रहे थे। उन्होंने 25 गेंद में 45 रन की तूफानी पारी खेली थी। अब उनके पाकिस्तान का कोच बनने के लिए तैयार वाले बयान से हर कोई हैरान है।

जडेजा ने पाकिस्तान की तुलना अफगानिस्तान से की

Ajay Jadeja on becoming Pakistan Team Head Coach, says I am ready; compared PAK team with Afghanistan

अजय जडेजा – फोटो : सोशल मीडियाजडेजा ने कहा- ‘मैंने अफगानिस्तान के साथ अपने सभी अनुभवों को साझा किया। मुझे विश्वास है कि पाकिस्तान भी कभी अफगानिस्तान की तरह ही रहा होगा।’ अफगानिस्तान ने भारत में हुए विश्व कप में नौ मैचों में चार जीत दर्ज की और अंक तालिका में छठे स्थान पर रहा। वहीं, पाकिस्तान विश्व कप 2023 अंक तालिका में अफगानिस्तान से ऊपर रहने में कामयाब रहा। हालांकि, बाबर आजम एंड कंपनी आईसीसी इवेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश करने में विफल रही। लीग राउंड में टीम आठ अंक लेकर पांचवें स्थान पर रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here