देश के विभिन्न हिस्सों में ‘आई लव मोहम्मद’ के नाम पर हो रहे प्रदर्शन हिंसक रूप लेने लगे हैं। इन प्रदर्शनों में पुलिस पर हमला, वाहनों को जलाना और अराजक तत्वों द्वारा उत्पीड़न जैसी घटनाएं सामने आई हैं।
विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने इन घटनाओं पर गहरी चिंता जताई है और धर्म के नाम पर हिंसा करने वालों को रोकने की अपील की है। विहिप का कहना है कि इन प्रदर्शनों में नाबालिग बच्चों का भी दुरुपयोग हो रहा है, जो देश की शांति और सुरक्षा के लिए गंभीर चुनौती है।
विहिप के केंद्रीय संयुक्त महामंत्री डॉ. सुरेंद्र जैन ने बताया कि यह प्रदर्शन एक सोची-समझी साजिश के तहत किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रिय ईश्वर या पैगंबर के प्रति प्रेम के नाम पर हिंसा को बढ़ावा देना स्वीकार्य नहीं है। डॉ. जैन ने चेतावनी दी कि इस तरह के हिंसक प्रदर्शन न केवल देश में बल्कि अमेरिका और फ्रांस समेत दुनिया के अन्य हिस्सों में भी देखे जा रहे हैं।