भारतीय वायु सेना (IAF) की 93वीं वर्षगांठ के अवसर पर रविवार को गुवाहाटी में भव्य एयर शो का आयोजन किया गया, जिसमें वायु सेना की शक्ति और तकनीकी दक्षता का शानदार प्रदर्शन हुआ। इस ऐतिहासिक मौके पर एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने कहा कि पूर्वोत्तर में एयर शो का आयोजन उनके लिए गर्व की बात है। उन्होंने बताया कि पिछले दो-तीन साल से इस क्षेत्र में वायु सेना दिवस आयोजित करने का प्रयास किया जा रहा था, और इसी कारण अक्टूबर से नवंबर तक समय बदला गया।
एयर चीफ मार्शल ने कहा, "पूर्वोत्तर अब दूरस्थ क्षेत्र नहीं रहा। यहां लगातार हमारी प्रदर्शन टीमें आती रही हैं, लेकिन यह पहला मौका है जब इस क्षेत्र में वायु सेना दिवस का आयोजन हो रहा है।" उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह अभ्यास किसी विशेष उद्देश्य के लिए नहीं, बल्कि नियमित प्रशिक्षण का हिस्सा है।
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि वायु सेना द्वारा गुवाहाटी को इस आयोजन के लिए चुना जाना अत्यंत खुशी की बात है। उन्होंने कहा कि यह न केवल युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा, बल्कि उन्हें वायु सेना में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करेगा।
पूर्वी वायु कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ एयर मार्शल सूरत सिंह ने सभी नागरिकों और वायु योद्धाओं को वायु सेना दिवस की बधाई दी। उन्होंने बताया कि पूर्वोत्तर क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोग वायु सेना से जुड़े हुए हैं, और इस आयोजन के माध्यम से भारतीय वायु सेना का क्षेत्र के लोगों से जुड़ाव बढ़ेगा। उन्होंने यह भी कहा कि अरुणाचल प्रदेश सहित पूर्वोत्तर में आठ उन्नत लैंडिंग ग्राउंड पूरी तरह से कार्यात्मक हैं और समय-समय पर अभ्यास किए जाते हैं।
गुवाहाटी के लाचित घाट पर ब्रह्मपुत्र नदी के ऊपर आयोजित इस मेगा एयर शो में 75 से अधिक विमान और हेलीकॉप्टर ने 25 से अधिक फॉर्मेशन में अपने प्रदर्शन की क्षमता दिखाई। इस बार वायु सेना दिवस का विषय था – “अप्रतिम, अडिग और सटीक”, जो संचालन क्षमता, दृढ़ता और सटीकता को दर्शाता है।
इस एयर शो में राफेल, सुखोई, अपाचे, मिग, आईएल-78 रिफ्यूलर, मिराज, जगुआर, सी-17 ग्लोबमास्टर, एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर MK1, सी-130 हर्क्यूलिस और एंटोनोव एएन-32 जैसे विमान शामिल थे। ये सभी सात एयर बेस – गुवाहाटी, तेजपुर, जोरहाट, चाबुआ, हसिमारा, बागडोगरा और पनगढ़ से संचालित हुए।
शो के दौरान असम के दिवंगत लोकप्रिय गायक जुबीन गर्ग को भी श्रद्धांजलि दी गई, जिसमें उनके गीत ‘मायाबिनी रातिर बुकुत’ का प्रदर्शन किया गया। राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य, मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा और एयर चीफ मार्शल अमरप्रीत सिंह इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे। पूर्वोत्तर क्षेत्र के दर्शकों के लिए यह एयर शो रोमांचक और यादगार साबित हुआ।