कोलकाता। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पहले कहा था कि अगर आइएनडीआइए की सरकार बनती है तो वह बाहर से समर्थन करेंगी। इसके 24 घंटे बाद ही उन्होंने अपने इस बयान से पलटते हुए कहा था कि टीएमसी आइएनआइए का हिस्सा है और रहेगी।
INDI Alliance के सामने रखीं ये शर्तें
अब उन्होंने रविवार को एक सभा के दौरान आइएनडीआइए के समक्ष तीन शर्तें रखी हैं। उनका कहना है कि यदि विपक्षी ब्लाक की सरकार बनती है तो सबसे पहले सीएए, एनआरसी और यूसीसी को रद करना होगा। जानकार मान रहे हैं कि उनका यह बयान अंतिम चरण में भी मुस्लिम वोट बंटे नहीं इसी को ध्यान में रखकर दिया है।