चीन के साथ काट रहे केक तो बर्बाद कर देगा ट्रंप टैरिफ: लोकसभा में बोले राहुल गांधी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने चीन (LAC) और अमेरिका को लेकर गंभीर सवाल उठाए. राहुल गांधी ने कहा, यह सभी जानते हैं कि चीन हमारे क्षेत्र के 4 हजार वर्ग किलोमीटर पर बैठा है. साथ ही उन्होंने कहा, पीएम चीन को खत लिख रहे हैं और हमें इसकी जानकारी तक नहीं है. वहीं, दूसरी तरफ राहुल गांधी ने अमेरिका की तरफ से भारत पर लगाए गए टैरिफ को लेकर भी सवाल उठाए हैं.

एलओपी राहुल गांधी ने कहा, मैं हैरान था कि हमारे विदेश सचिव चीन के एंबेसडर के साथ केक काट रहे थे. 20 जवान शहीद हुए थे उनकी शहादत की सेलिब्रेशन हो रही है. केक काट कर, हम हालात के सामान्य होने के खिलाफ नहीं है. मगर हालात सामान्य होने से पहले यथास्थिति (Status Quo) होनी चाहिए, हमारी जमीन हमें वापस मिलनी चाहिए. साथ ही कहा, यह मेरी जानकारी में भी आया है कि प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ने चीनियों को पत्र लिखा है, हमें यह बात अपने लोगों से नहीं बल्कि चीनी राजदूत से पता लग रही है.

बर्बाद कर देगा ट्रंप टैरिफ

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया के कई देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगा दिया है. ट्रंप ने बुधवार को भारत पर 26 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. इसी को लेकर बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा, जहां एक तरफ आप चीन को 4 हजार स्क्वायर किलोमीटर दे चुके हो. वहीं, दूसरी तरफ अमेरिका ने हमारे ऊपर 26 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया है. जो पूरी तरह से हमारी अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर देगा.

राहुल गांधी ने इंदिरा गांधी का जिक्र करते हुए कहा कि उन से एक बार किसी ने कहा था विदेश नीति को लेकर आपका झुकाव लेफ्ट की तरफ है या राइट की तरफ तो इंदिरा गांधी ने जवाब दिया कि न तो मेरा झुकाव लेफ्ट की तरफ है न राइट की तरफ मैं भारतीय हूं और मैं स्ट्रेट रहती हूं.

सरकार से पूछे सवाल

राहुल गांधी ने चीन और अमेरिका को लेकर भारत सरकार से सवाल पूछे. उन्होंने सरकार से पूछा कि आप हमारे क्षेत्र को लेकर क्या कर रहे हो. वहीं, दूसरी तरफ अमेरिका की तरफ से लगाए गए टैरिफ को लेकर पूछा, आप इस टैरिफ को लेकर क्या करने वाले हो.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here