22 मार्च को कर्नाटक जा रहे हैं तो ध्यान दें, बेलगावी हमले के विरोध में नहीं चलेंगी बसें

कर्नाटक के बेलगावी में हाल ही में कुछ लोगों ने कर्नाटक परिवहन विभाग (केएसआरटीसी) के बस कंडक्टर और ड्राइवर के साथ अभद्रता और मारपीट की थी. इसका आरोपमराठी समुदाय के लोगों पर लगा. इस घटना सेलोगों में काफी गुस्सा है. इसी कड़ी में कन्नड़ समर्थक कार्यकर्ता वटल नागराज के नेतृत्व में 22 मार्च को कर्नाटक बंद का आह्वान किया गया है. ताकि सरकार पर ऐसे लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए दबाव बनाया जा सके.

मंगलवार को बेंगलुरु में वटल नागराज के नेतृत्व में ‘अखंड कर्नाटक बंद’ को लेकर एक बैठक हुई. इसमें 22 मार्च को कर्नाटक बंद का फैसला लिया गया. नागराज ने कहा कि 22 मार्च को सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक बंद रहेगा. हम सुबह 10:30 बजे टाउन हॉल से फ्रीडम पार्क तक मार्च करेंगे. लोगों से अपील की कि वो अपने आत्मसम्मान की खातिर वाहन में न बैठें.

कर्नाटक के सम्मान के लिए कार में न बैठें

उन्होंने कहा कि22 मार्च को किसी को भी मेट्रो नहीं लेनी चाहिए. हमने परिवहन मंत्री रामलिंगा रेड्डी से बात की है. उनसे कहा कि वो उस दिन बस न चलाएं. चाहे मंत्री या मुख्यमंत्री की कार का ड्राइवर हो, उस दिन अपने और कर्नाटक के सम्मान के लिए कार में न बैठें. बेलगाम की घटना देखने में मामूली लग सकती है लेकिन हमारी नजर में यह बहुत बड़ी है.

विधानसभा में किसी ने विरोध क्यों नहीं किया?

उन्होंने कहा, कर्नाटक में शिवाजी की एक मूर्ति है. महाराष्ट्र में हमारे कन्नड़ लोगों की कोई मूर्ति नहीं है. क्या हमें कर्नाटक में तमिल, तेलुगु, मारवाड़ी और मलयाली लोगों की जरूरत है? विधानसभा में किसी ने इसका विरोध क्यों नहीं किया? विधायकगण हैं, गरिमाहीन हैं, मूकदर्शक की तरह हैं. निजी शिक्षण संस्थान, लुटेरे, कन्नड़ न पढ़ाने पर वकालत कर रहे हैं.

परिवहन कर्मचारी संघ का ऐलान

नागराज ने कहा कि यह बस, ऑटो और कार चालकों के आत्मसम्मान और शालीनता का सवाल है, चाहे चालक कोई भी हो. कर्नाटक बंद कापरिवहन कर्मचारी संघ ने समर्थन किया है. परिवहन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष चंद्रू ने कहा कि बंद को केएसआरटीसी और बीएमटीसी कर्मचारी संघों का समर्थन है.

उन्होंने कहा, पिछले महीने एक परिवहन कर्मचारी पर हमला हुआ था. मैं कन्नड़ समर्थक कार्यकर्ताओं का सदैव आभारी रहूंगा जिन्होंने इस घटना की निंदा की. केएसआरटीसी और बीएमटीसी कर्मचारी आपके साथ हैं. कर्नाटक बंद को हमारा पूरा समर्थन है. हालांकि मेट्रो बंद को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here