सैटेलाइट इमेज में दिखा भारत के जल प्रहार का असर

पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई रणनीतिक कदम उठाए हैं. जिसके बाद पाकिस्तान बिना भारत के गोली चलाए ही घुटनों पर आ गया है. इन कदमों में सिंधु संधि को निलंबित करना भी शामिल है, जिसका असर सैटेलाइट फुटेज में साफ नजर आ रहा है. सैटेलाइट इमेज से पता चला है कि सिंधु जल संधि पर रोक के बाद सियालकोट के पास चिनाब नदी अब सूख रही है.

फुटेज में साफ जाहिर है कि सियालकोट के पास चिनाब नदी प्रवाह लगभग खत्म हो गया है. जो पाकिस्तान के लिए एक बड़ा चिंता का विषय है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि पहलगाम हमले के दोषियों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा दी जाएगी. इस बयान के बाद से पाकिस्तान में डर का माहौल बना हुआ है और पाक अधिकारी रात-दिन ये अंदाजा लगाने में लगे हैं कि भारत की जवाबी कार्रवाई कितनी खतरनाक होगी.

चिनाब नदी सूखने से बढ़ सकती है जंग की संभावना

सियालकोट क्षेत्र में चिनाब नदी अगर पूरी तरह सूख जाती है, तो इससे वहां की खेती और स्थानीय आबादी पर गंभीर प्रभाव पड़ सकता है. जिससे दोनों देशों के बीच पहले से ही नाजुक संबंधों पर और अधिक दबाव डलने की भी उम्मीद है, पाकिस्तान के कई नेता पहले ही कह चुके हैं कि भारत की ओर से पानी का रोकना युद्ध की शुरुआत समझी जाएगी.

भारतीय सेना को मिला फ्री हैंड

सिर्फ रणनीतिक ही नहीं भारत सरकार के कदमों से लग रहा है कि वह सैन्य कार्रवाई के लिए भी पूरी तरह से तैयार है. पहलगाम हमले के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सुरक्षा अधिकारियों और मंत्रियों के साथ कई दौर की बैठके की हैं, जिनके बाद भारतीय सेना को फ्री हैंड दे दिया है. फ्री हैंड देने का मतलब है कि भारतीय सेना कोई सैन्य कार्रवाई भारत सरकार की परमिशन के बिना तुरंत कर सकती है.

अंतरराष्ट्रीय समुदाय समुदाय इस घटनाक्रमों को बढ़ती चिंता के साथ देख रहा है, उम्मीद कर रहा है कि ऐसा समाधान हो जो पहले से ही तनावपूर्ण माहौल को और न बढ़ाए. इसके लिए ईरान और अमेरिका जैसे देशों ने दोनों पक्षों से संयम बरतने की गुजारिश की है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here