ईरान की न्यूक्लियर साइट पर हमले के बाद उसने अमेरिका के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करते हुए 'ऑपरेशन बशरत अल फतह' शुरू किया है। इस ऑपरेशन के तहत कतर में स्थित अमेरिकी एयरबेस को निशाना बनाया गया, जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई। दोहा समेत कई स्थानों पर धमाकों की आवाजें सुनी गईं। इस घटनाक्रम के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान-इजरायल युद्ध की औपचारिक घोषणा कर दी।
तनाव बढ़ने के बाद खाड़ी क्षेत्र में उड़ान संचालन पर असर पड़ा है। कई भारतीय एयरलाइंस ने एहतियातन अपनी उड़ानें रद्द या डायवर्ट कर दी हैं।
इंडिगो ने खाड़ी देशों के लिए उड़ानें की स्थगित
इंडिगो एयरलाइंस ने मिडिल ईस्ट में बिगड़ती स्थिति को देखते हुए सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि उसने दुबई, दोहा, बहरीन, दम्मम, अबू धाबी, कुवैत, मदीना, फुजैरा, जेद्दा, मस्कट, शारजाह, रियाद, रास अल-खैमाह और त्बिलिसी के लिए 24 जून सुबह 10 बजे तक सभी उड़ानें स्थगित कर दी हैं।
अकासा एयर और एयर इंडिया की एडवाइजरी
अकासा एयर ने 23 और 24 जून को दोहा, कुवैत और अबू धाबी से संचालित होने वाली सभी उड़ानों को रद्द कर दिया है। एयरलाइन ने बताया कि वह स्थिति की लगातार निगरानी कर रही है और सुरक्षा नियमों के अनुसार अगला कदम उठाएगी।
वहीं, एयर इंडिया ने मिडिल ईस्ट, उत्तरी अमेरिका और यूरोप के कुछ हिस्सों के लिए सभी उड़ानों को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया है। एयरलाइन के मुताबिक, यात्रियों और स्टाफ की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। अमेरिका से भारत लौटने वाली फ्लाइट्स को डायवर्ट या वापस भेजा जा रहा है।
एयर इंडिया एक्सप्रेस और स्पाइसजेट ने भी लिया फैसला
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने क्षेत्रीय तनाव और बंद हवाई क्षेत्र के चलते मिडिल ईस्ट में अपने उड़ान संचालन को अस्थायी रूप से रोक दिया है। स्पाइसजेट ने भी संभावित रुकावट की चेतावनी दी है और यात्रियों से संपर्क में रहने की सलाह दी है।