मध्य केरल से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। कोइपुरम के चरलाकुन्नु निवासी जयेश और उसकी पत्नी रेशमी ने दो युवकों को अपने घर बुलाकर प्रताड़ित किया। आरोप है कि दोनों युवकों को बांधकर लोहे की रॉड और अन्य हथियारों से पीटा गया और जान से मारने की धमकी दी गई। इसके साथ ही उनके गुप्तांगों पर मिर्च स्प्रे किया गया। पुलिस ने दंपती को गिरफ्तार कर लिया है।
एफआईआर के अनुसार, पहले मामला 1 सितंबर का है, जब नीलमपेरूर के 19 वर्षीय युवक को जयेश ने अपने घर बुलाया। युवक ने दंपती पर काला जादू का आरोप लगाया। घर में उसे बांधकर खंजर, लोहे की रॉड और साइकिल की चेन से मारा गया, दो मोबाइल और 19,000 रुपये छीन लिए गए। उसके गुप्तांगों पर मिर्च स्प्रे किया गया और धमकी दी गई कि घटना का खुलासा नहीं किया जाए।
दूसरा मामला 5 सितंबर का है, जब पथनमथिट्टा के रन्नी निवासी युवक को दंपती ने अपने घर बुलाया। उस पर लोहे की छड़ से हमला किया गया, शरीर पर 23 जगह स्टेपल ठोंक दिए गए, पैसे और मोबाइल लूट लिए गए और सुनसान इलाके में छोड़ दिया गया।
प्रारंभिक झूठी शिकायत के बाद युवक ने पुलिस को वास्तविक घटना की जानकारी दी। अब अरनमुला पुलिस स्टेशन में दर्ज दोनों मामलों की जांच कोइपुरम पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से की जाएगी। पुलिस ने बताया कि दंपती के मकसद और अन्य संभावित पीड़ितों की जांच जारी है।