भूकंप से तबाह अफगानिस्तान की मदद के लिए भारत आगे आया, भेजी राहत सामग्री

अफगानिस्तान में आए भीषण भूकंप से अब तक 800 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है और हालात बेहद गंभीर बने हुए हैं। इस आपदा में फंसे लोगों की मदद के लिए भारत ने मानवीय सहायता का हाथ बढ़ाया है। विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी कि अफगानिस्तान को खाद्य सामग्री और अन्य राहत सामग्रियों की खेप भेजी गई है। मंत्रालय ने ‘एक्स’ पर ट्रकों में भरे चावल और जरूरी सामान की तस्वीरें भी साझा कीं।

कुनार और नंगरहार प्रांत में सोमवार को 6.0 तीव्रता का भूकंप आया, जिसने जलालाबाद सहित आसपास के कई इलाकों को हिला दिया। लगातार आए झटकों से कई इमारतें ढह गईं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बचावकर्मी ढही हुई इमारतों से घायलों को स्ट्रेचर पर निकालते और लोगों को अपने हाथों से मलबा हटाते देखा जा सकता है। सबसे ज्यादा जनहानि कुनार क्षेत्र में हुई है।

पीएम मोदी और विदेश मंत्री ने जताई संवेदना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस त्रासदी पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि भारत अफगानिस्तान के लोगों के साथ खड़ा है और हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी अफगान विदेश मंत्री मावलवी अमीर खान मुत्ताकी से बातचीत कर संवेदना प्रकट की। उन्होंने कहा कि भारत इस मुश्किल समय में अफगानिस्तान को आवश्यक मदद उपलब्ध कराता रहेगा। जयशंकर ने जानकारी दी कि काबुल में 1,000 परिवारों के लिए टेंट और करीब 15 टन खाद्य सामग्री पहुंचाई जा चुकी है। आने वाले दिनों में और भी राहत सामग्री भेजी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here