भारतीय सेना ने मणिपुर से बरामद किया 7-8 फीट के रॉकेट और गोला-बारूद

भारतीय सेना ने असम राइफल्स और सुरक्षा बलों के साथ मणिपुर में संयुक्त अभियान चलाया. इस अभियान में सेना को मणिपुर के चुराचांदपुर जिले से हथियार और गोला-बारूद मिले हैं. खूफिया एजेंसियों से मिली सूचना के आधार पर थानजिंग रिज के क्षेत्र में भारतीय सेना, मणिपुर पुलिस और सीआरपीएफ के तलाशी अभियान में 8 और 7 फीट के दो-दो रॉकेट भी बरामद किए गए हैं. यहां पर देश में बनाए जा और भी कई सारे हथियारों को जब्त किया गया है.

सुरक्षा एजेंसियों और भारतीय सेना के बीच बेहतरीन कॉर्डिनेशन के कारण इन सभी हथियारों और रॉकेट को यहां से बरामद किया जा सका है. भारतीय सेना, असम राइफल्स और मणिपुर पुलिस की तरफ से इस अभियान को संयुक्त रूप से चलाया गया. जब्त किये गए सभी हथियारों को मणिपुर पुलिस को सौंप दिया गया है. इस अभियान के जरिए युद्ध में इस्तेमाल किए जाने वाले दो बड़े मोर्टार, जिसे पोम्पी कहा जाता है. साथ ही एक मध्यम मोर्टार, गोला बारूद को स्टोर करके रखा गया था.

शांति को बनाए रखने में इस अभियान की भूमिका

सेना, असम राइफल्स और मणिपुर पुलिस की तरफ से इस तरह के संयुक्त अभियान समय-समय पर चलाए जाते रहते हैं, जिससे किसी भी तरह की दुर्घटना को होने से रोका जा सके. अशांति फैलाने वाले संगठनों की तरफ से 7 और 8 फीट बड़े रॉकेट, मोर्टार और गोला बारूद को स्टोर करके रखा जा रहा था. स्थानीय कानून प्रवर्तन एजेंसियां की तरफ से जुटाई गई सूचना पर अमल करते हुए सेना और पुलिस मौके पर पहुंची.

वहां पर पहुंचकर उन्होंने अशांति फैलाने की साजिश करने वालों की कोशिशों को नाकाम कर दिया. ऐसे ऑपरेशनों से भारतीय सेना क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनाए रखने के अपने निरंतर प्रयासों में प्रतिबद्ध रहती है. सेना की तरफ से क्षेत्र में अभी भी इस तरह के संयुक्त ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं. सेना, मणिपुर पुलिस और असम राइफल्स के जवानों के साथ-साथ उनके ट्रेंड कुत्तों की मदद से पूरे संदेह वाले पूरे क्षेत्र की तलाशी ली जाती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here