भारतीय सेना की कार्यक्षमता और सीमा सुरक्षा को और मजबूत बनाने के लिए रक्षा मंत्रालय ने 659.47 करोड़ रुपये की लागत से नाइट विज़न (रात्रि दृष्टि) उपकरण और आवश्यक एक्सेसरीज की खरीद का फैसला लिया है। ये आधुनिक उपकरण SIG 716 राइफल पर लगाए जाएंगे, जिससे जवान अंधेरे में भी दुश्मनों को स्पष्ट रूप से देख सकेंगे और सटीक निशाना लगा सकेंगे। इससे सीमाओं पर निगरानी और सुरक्षा और मजबूत होगी।
7.62×51mm SIG 716 असॉल्ट राइफल पर लगाए जाने वाले इन नाइट विज़न उपकरणों से जवान रात या कम रोशनी वाले क्षेत्रों में भी ऑपरेशन कर सकेंगे। यह तकनीक विशेष रूप से पहाड़ों, जंगलों और अंधेरे में गश्त या अभियान के दौरान उपयोगी साबित होगी।
इस अनुबंध में नाइट विज़न उपकरण के साथ जरूरी एक्सेसरीज भी शामिल हैं, ताकि सैनिक बिना किसी रुकावट के इनका इस्तेमाल कर सकें। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि यह कदम सेना की ऑपरेशनल क्षमता को बढ़ाने और जवानों को रात के समय भी पूरी तरह तैयार रखने के उद्देश्य से लिया गया है।
इस फैसले से भारतीय सेना की निगरानी क्षमता, सटीक निशाने की क्षमता और उच्च जोखिम वाले इलाकों में सुरक्षा में सुधार होने की उम्मीद है।