भारत और पाकिस्तान के रिश्ते हमेशा से उतार चढ़ाव भरे रहे हैं. पाकिस्तान सीमा से आतंकी घुसपैठ की घटनाएं आम है, ऐसे में इस बोर्डर जरा भी ढिलाई बरतना खतरे से खाली नहीं है. जिसके वजह से हमारी सीमाओं की रक्षा करने वाले जवान अक्सर अपने परिवार के साथ होली या क्यों त्योहार नहीं मना पाते. लेकिन ऐसा नहीं है कि इस त्योहार में उन्हें खुशी मनाने का हक नहीं है, वह सीमा की रक्षा करते-करते अपने साथियों के साथ होली मनाकर इसकी भरपाई करते हैं.

जैसलमेर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवान पूरी तरह से तैनात हैं. इस बीच होली के मौके पर जवानों ने पूरे जोश के साथ सीमा पर होली मनाई और एक दूसरे को रंग लगाकर इस खुशियों के त्योहार की बधाई दी.

देखने लायक होता है फौजियों का जश्न

जैसलमेर के पास भारत-पाक सीमा पर होली का जश्न देखने लायक होता है. अलग-अलग राज्यों के जवान गीत, संगीत और नृत्य के साथ मिलकर त्यौहार मनाते हैं. रंगों में सराबोर उनकी वर्दी, जवानों ने नाचते हुए सीमा से कुछ मीटर की दूरी पर त्यौहार मनाया. BSF के जवान कृपाशंकर पांडे ने कहा, “परिवार से दूर रहना मुश्किल है, लेकिन हमारी यूनिट ही हमारा असली परिवार है.”

https://twitter.com/k_pundir/status/1900209031043752225

देश की सुरक्षा प्रथम दायित्व

DIG योगेंद्र सिंह ने कहा कि देश की सुरक्षा उनके और उनके जवानों के लिए सबसे महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा, “भले ही एक जवान अपने परिवार से दूर हो, लेकिन वह हर त्यौहार को अपने साथियों के साथ पूरे उत्साह के साथ मनाता है और अपनी देशभक्ति को मजबूत करता है. भारत माता की जय के नारे बताते हैं कि जवान मौज-मस्ती में भी अपना कर्तव्य नहीं भूलते.”