कोलकाता: बंगाल में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) के दौरान अनियमितता सामने आने पर निर्वाचन आयोग ने शनिवार को आठ बूथ स्तरीय अधिकारियों (बीएलओ) को कारण बताओ नोटिस जारी किया। अधिकारियों के अनुसार, इन बीएलओ ने घर-घर जाकर प्रपत्र वितरित करने के बजाय चाय की दुकानों, स्थानीय क्लबों और अन्य सार्वजनिक स्थानों से ही फॉर्म बाँटे।

राज्य में एसआइआर की प्रक्रिया के दौरान चुनाव आयोग ने सख्त निर्देश जारी कर कहा है कि बिहार मॉडल का पालन अनिवार्य है। इस मॉडल के तहत बीएलओ को सीधे मतदाताओं के घर जाकर गणना प्रपत्र (फॉर्म) देने और जमा कराने की जिम्मेदारी होगी।

मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण में ऑनलाइन प्रपत्र जमा करने के लिए मतदाता परिचय पत्र के साथ मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी लिंक होना अनिवार्य है। आयोग ने स्पष्ट किया है कि यदि मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी लिंक्ड नहीं होगी, तो ऑनलाइन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा।

निर्वाचन आयोग ने कहा कि जो बीएलओ निर्धारित प्रक्रिया का पालन नहीं करेंगे और प्रपत्र वितरित करने में शॉर्टकट अपनाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दिशा में आठ बीएलओ को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।