देश-विदेश में जन्माष्टमी की धूम, मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु

कान्हा की नगरी मथुरा अपने लल्ला के स्वागत को तैयार है। श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर ही नहीं अपितु पूरी नगरी को भव्य तरीके से सजाया गया है। रंग बिरंगी लाइटों से मथुरा नगरी जगमगा रही है। अपने कान्हा के स्वागत को देश ही नहीं विदेशों से भी श्रद्धालु पहुंचे हैं। श्रद्धालु भजन कीर्तन में मस्त हैं। वह कीर्तन गाते हुए मस्ती में झूम रहे हैं। 

वहीं श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर में भी जन्माष्टमी को लेकर तैयारियां पूरी हैं। अब बस कान्हा के अवतरण का इंजतार है। इसको लेकर श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर के सचिव कपिल शर्मा ने अमर उजाला से बातचीत में विस्तार से जानकारी दी है। बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जन्मभूमि पर वृहद इंतजाम किए गए हैं। रात के 11:00 बजे से जन्मोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत हो जाएगी।

city of Mathura is beautifully decorated to welcome Kanha see divine beauty in pictures

इससे पहले शाम को कान्हा के स्वागत में श्रीकृष्ण जन्म महोत्सव समिति द्वारा नगर में धूमधाम से भगवान श्रीकृष्ण की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में शामिल आकर्षक झांकियों के दर्शन कर भक्तजन मंत्रमुग्ध होकर नाचने लगे। इसका जगह-जगह भक्तों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।

city of Mathura is beautifully decorated to welcome Kanha see divine beauty in pictures

शोभायात्रा में भरतपुर गेट से शुरु होकर होलीगेट, छत्ता बाजार, असकुंडा बाजार, विश्राम घाट, चौक बाजार, मंडी रामदास, डीगगेट से होकर श्रीकृष्ण जन्मभूमि के मुख्य द्वार पर संपन्न हुई। इसमें झांकियों के आगे-आगे सजेधजे ऊंट, घोड़ा चल रहे थे। 

city of Mathura is beautifully decorated to welcome Kanha see divine beauty in pictures

भगवान गणेश की झांकी के पीछे यमुना महारानी, लड्डू गोपाल की झांकी आकर्षक का केंद्र रही। इन झांकियों के मध्य बैंड-बाजे एवं ढोल नगाड़े की धुन पर भक्तजन नाचते-झूमते चल रहे थे। राधे-राधे संकीर्तन मंडल, केशव देव भगवान की झांकियों ने भक्तों का मन मोह लिया।

city of Mathura is beautifully decorated to welcome Kanha see divine beauty in pictures

बारिश में बढ़ाई अधिकारियों की धड़कन

श्रीकृष्ण जन्मभूमि क्षेत्र को विद्युत रोशनी से जगमग करने के लिए निगम अधिकारियों-कर्मचारियों ने दिन रात मेहनत की थी। सोमवार को जैसे ही जन्मस्थान पर तेज बारिश शुरू हुई। अधिकारियों की धड़कन बढ़ गई। अधिकारी बिजलीघर पहुंच गए। सप्लाई की मॉनिटरिंग करने लगे। बारिश बंद होने के बाद निगम अधिकारियों ने राहत की सांस ली। 

city of Mathura is beautifully decorated to welcome Kanha see divine beauty in pictures

जन्मभूमि क्षेत्र को रोशन रखने में इंजीनियर सक्रिय रहे। चीफ इंजीनियर एसके जैन, एसई सुरेश चंद्र रावत ने कर्मचारियों की टीम के साथ जन्मभूमि क्षेत्र का भ्रमण किया। मुख्य अभियंता संजय कुमार जैन ने बताया कि सभी उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति प्रदान करने के लिए बेहतर इंतजाम किए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here