जया बच्चन ने आईटी पर संसदीय समिति की सदस्यता छोड़ी, श्रम संबंधी कमेटी की बनीं मेंबर

समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सदस्य जया बच्चन ने आईटी पर संसदीय स्थायी समिति की सदस्यता छोड़ दी है. बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे इस समिति के अध्यक्ष हैं. अब जया बच्चन श्रम, वस्त्र और कौशल विकास पर संसदीय स्थायी समिति की मेंबर होंगी. इसके अध्यक्ष कर्नाटक के पूर्व सीएम बसवराज बोम्मई हैं. आईटी पर संसदीय स्थायी समिति में अब जया बच्चन की जगह टीएमसी सांसद साकेत गोखले शामिल होंगे. वो श्रम पर संसदीय स्थायी समिति के सदस्य रहे हैं.

सीपीएम के राज्यसभा सदस्य ए रहीम और आर गिरिराजन अब आवास और शहरी मामलों की संसदीय समिति के सदस्य हैं. पहले ये दोनों सांसद शशि थरूर की अध्यक्षता वाली विदेश मामलों की संसदीय समिति के सदस्य थे. राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने जेडीयू सांसद सदस्य संजय कुमार झा और बीजेपी सांसद धैर्यशील पाटिल को जल संसाधन पर विभाग संबंधी संसदीय स्थायी समिति का सदस्य नामित किया है.

राहुल गांधी रक्षा मामलों की समिति के मेंबर

संजय झा परिवहन, पर्यटन और संस्कृति पर संसदीय समिति के अध्यक्ष हैं.संसदीय समितियों का गठन सितंबर में हुआ था. 24 समितियां बनाई गई थीं. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को रक्षा मामलों की समिति के मेंबर बनाया गया था. सपा नेता रामगोपाल यादव को स्वास्थ्य मामलों की समिति के अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई थी.

बीजेपी को मिली 11 समितियों की अध्यक्षता

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे को आईटी समिति का अध्यक्ष बनाया गया. बीजेपी सांसद कंगना रनौत को इस कमेटी का मेंबर बनाया गया. 24 स्थायी समितियों में 11 की अध्यक्षता बीजेपी को मिली. चार कमेटी का नेतृत्व उसके सहयोगी दलों को मिला. चार समितियों के अध्यक्ष की जिम्मेदारी कांग्रेस को मिली. डीएमके और टीएमसी के दो-दो और सपा के एक नेता को स्थायी समिति की अध्यक्ष बनाया गया.

वित्त मामलों की समिति की कमान भारतीय जनता पार्टी सांसद भर्तृहरि महताब को दी गई. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को महिला, शिक्षा, युवा और खेल मामलों की समिति की अध्यक्षता की जिम्मेदारी दी गई. कांग्रेस नेता शशि थरूर को विदेश मामलों की संसदीय समिति की कमान सौंपी गई. बीजेपी सांसद अरुण गोविल इसी कमेटी के सदस्य हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here