दक्षिण 24 परगना जिले के काकद्वीप विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को स्थानीय काली मंदिर में मां काली की मूर्ति क्षतिग्रस्त मिलने से इलाके में तनाव फैल गया। घटना सूर्यनगर ग्राम पंचायत की है। सुबह ग्रामीणों ने मंदिर में मूर्ति टूटी हुई देखी, जिसके बाद लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।

मुख्य विपक्षी भाजपा नेताओं ने इस मामले को लेकर राज्य सरकार पर हमला बोला। विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया कि जिहादी तत्वों ने मूर्ति तोड़ी और टीएमसी सरकार इसे दबाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीर साझा करते हुए कहा कि बंगाल में हिंदू समुदाय को खतरा बढ़ रहा है। भाजपा के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने इसे प्रशासनिक नाकामी बताया और दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।

बंगाल पुलिस ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है। दोषियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

स्थानीय लोग नाराज होकर राष्ट्रीय राजमार्ग को कई घंटों तक जाम कर दिया और मूर्ति विसर्जन से इनकार किया। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर स्थिति नियंत्रित की और बाद में मूर्ति का विसर्जन कराया।

टीएमसी नेताओं ने भाजपा पर माहौल सांप्रदायिक रंग देने का आरोप लगाया और कहा कि पुलिस जांच पूरी होने तक किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचना चाहिए। तनाव को देखते हुए प्रशासन ने इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया।

स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है, लेकिन प्रशासन और पुलिस सतर्क हैं।