बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की आधिकारिक गाड़ी इस साल सात बार ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करती पाई गई है। अधिकांश उल्लंघन सीट बेल्ट न पहनने के कारण दर्ज किए गए थे। इस पर उन्हें 2,500 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया, जिसे बाद में माफ कर दिया गया।
इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (ITMS) के कैमरों ने इन उल्लंघनों को रिकॉर्ड किया। जानकारी के अनुसार, उल्लंघन जनवरी 2024 से जुलाई 2024 के बीच हुए। इनमें छह मामले शहर के प्रमुख चौराहों पर गाड़ी में आगे की सीट पर बैठे हुए सीट बेल्ट न पहनने से जुड़े थे। जुलाई में केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास एलिवेटेड एक्सप्रेसवे पर तेज गति से गाड़ी चलाने का भी एक मामला दर्ज हुआ।
सीएम सिद्धारमैया पर कुल 2,500 रुपये का जुर्माना लगाया गया था, जिसे अधिकारियों ने बाद में माफ कर दिया। कहा जा रहा है कि सीएम कभी-कभी सीट बेल्ट पहनना भूल जाते हैं।
वहीं, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव की सरकारी गाड़ियों के 8 लाख रुपये के ओवरस्पीडिंग चालान पर उन्होंने यूपी में सत्तारूढ़ भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वे राजनीतिक पार्टी के खाते से चालान भर देंगे, लेकिन गरीब लोग इतनी राशि कैसे भरेंगे।