बेंगलुरु. कर्नाटक (Karnataka) की सिद्धारमैया (Siddaramaiah) की अगुआई वाली कांग्रेस सरकार (Congress Government) की ओर से राज्य का 3.28 लाख करोड़ का बजट पेश किया गया है. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए पेश किए बजट में कुल 3,27,747 करोड़ रुपये व्यय होने का अनुमान लगाया है. इसमें राजस्व व्यय 2,50,933 करोड़ रुपये, पूंजीगत व्यय 54,374 करोड़ रुपये और ऋण अदायगी 22,441 करोड़ रुपये शामिल है. सीएम सिद्धारमैया ने संकेत दिया है कि नया बजट अनुमानित 3,35,000 करोड़ रुपये का है.
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया राज्य का बजट पेश करने के लिए बेंगलुरु स्थित विधानसभा पहुंचे. कर्नाटक के मंत्री एचके पाटिल ने कहा कि लोगों को हम से बहुत उम्मीदें और भरोसा है. कांग्रेस पार्टी ने कर्नाटक और देश में अपनी विश्वसनीयता बनाई है. मुझे यकीन है कि हम इसे पूरा करने में सक्षम होंगे. लोग बजट की सराहना करेंगे.