मुश्किल में कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री, सावरकर के पोते करेंगे मानहानि का केस

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव के वीर सावरकार को लेकर दिए बयान पर विवाद गहरा गया। सावरकर के पोते रंजित सावरकर ने इसे लेकर कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सावरकर को बार-बार बदनाम करने की कांग्रेस की रणनीति है, खासकर जब चुनाव आ रहे हैं।

‘बांटों और राज करो’ नीति को अपना रही कांग्रेस
उन्होंने आगे कहा, ‘पहले राहुल गांधी ऐसा कर रहे थे। वहीं अब उनके नेता बयानबाजी कर रहे हैं। कांग्रेस हिंदू समाज को जातियों में बांटकर चुनाव जीतना चाहती है। यह अंग्रेजों की फूट डालो और राज करो की नीति की तरह है। सावरकर के बीफ खाने और गोहत्या का समर्थन करने का बयान गलत है। मैं उनके खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराऊंगा।’

उन्होंने यह भी कहा कि इंदिरा गांधी ने सावरकर की नीतियां अपनाई थीं। उन्होंने कभी गांधी या नेहरू की कोई नीति नहीं अपनाई। 

भाजपा नेता ने भी कांग्रेस पर बोला हमला
भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, ‘इन लोगों की ऐसी जानकारी साबित करती है कि ये अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं। अगर वे इस तरह की जानकारी देते रहेंगे तो समाज उन्हें गंभीरता से नहीं लेगा। उन्हें बेहतर होने और देश की महान हस्तियों के बारे में ज्ञान हासिल करने के लिए एक मानसिक संस्थान में जाना चाहिए।’

ये लोग सावरकर के बारे में कुछ नहीं जानते: महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री
महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ‘ये लोग सावरकर के बारे में कुछ नहीं जानते। बार-बार उनका अपमान करते हैं। सावरकर ने गाय पर अपनी राय बखूबी रखी है। उन्होंने कहा था कि किसान के जन्म से लेकर मरने तक गायों ने उनकी मदद की है। तो गाय को भगवान का दर्जा दिया गया है। राहुल गांधी ने सावरकर पर इस तरह के झूठे बयान देने का सिलसिला शुरू किया और मुझे लगता है कि वे इसे आगे ले जाने की कोशिश कर रहे हैं।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here