कर्नाटक के तुमकुरु जिले में मंगलवार दोपहर को मरकोनाहल्ली बांध के अचानक गेट खुल जाने से तेज बहाव में कई लोग बह गए। इस दर्दनाक हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 4 लोग अभी भी लापता हैं। मृतकों और लापता लोगों की पहचान बीजी पल्या इलाके के रहने वाले पिकनिक मनाने आए व्यक्तियों के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, मंगलवार को सार्वजनिक अवकाश के कारण 15 लोग बीजी पल्या से मडिपल्या आए और बांध देखने का फैसला किया। जल स्तर कम होने के चलते सात लोग बांध के निचले हिस्से में पहुंच गए, तभी अचानक पानी का प्रवाह बढ़ गया और वे बह गए।
पुलिस अधीक्षक अशोक केवी ने बताया कि अब तक दो शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि चार अन्य लापता हैं। नवाज नामक एक व्यक्ति को बचा लिया गया है, लेकिन उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, अग्निशमन और आपातकालीन टीम मौके पर पहुंची। अधिकारी ने बताया कि अब अंधेरा होने और पानी का तेज बहाव होने के कारण तलाशी कार्य अस्थायी रूप से रोक दिया गया है। कई जगहों पर टीमों को तैनात किया गया है।
अधिकारी ने बताया कि बांध में प्राकृतिक ग्रेविटी स्लुइस गेट है, जो जल स्तर बढ़ने पर अपने आप खुल जाता है। अभी जांच चल रही है कि गेट कैसे खुला और हादसा क्यों हुआ। यह पता लगाया जा रहा है कि क्या किसी ने गेट खोला था या यह प्राकृतिक रूप से खुला।
यह हादसा स्थानीय लोगों के लिए एक बड़ा सदमा बन गया है और प्रशासन क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी गई है।