कर्नाटक के हावेरी में निजता का हनन और बदसलूकी का मामला सामने आया है। लॉज में ठहरे जोड़े के कमरे में घुसकर छह हमलावरों ने मारपीट की। अलग-अलग धर्मों से होने के कारण इस जोड़े के साथ बदसलूकी की गई है। इसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। 

मारपीट का वीडियो वायरल
वीडियो के मुताबिक हावेरी जिले में लॉज के कमरे के बाहर छह लोगों को इंतजार करते देखा जा सकता है। जिसमें दिख रहा है कि वे दरवाजा खटखटाते हैं। जैसे ही दरवाजा खुलता है, वैसे ही सभी लोग अंदर घुस जाते हैं। ये सभी लोग महिला के पास जाते है, जो कपड़े से अपना चेहरा छिपाने की कोशिश करती है। 

कमरे में घुसकर हमलावरों ने की मारपीट
इस दौरान वीडियो में साफ दिख रहा है कि वे लोग अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे थे।  महिला को आरोपियों ने इतनी जोर से मारा कि वह जमीन में जा गिरी। कमरे में महिला के साथ मौजूद व्यक्ति को भी पिटा गया। हमलावरों में से एक ने महिला को घेर पिटा और फिर जमीन पर घसीटने लगा। 

मीडिया रिपोर्ट से घटना के बारे में पता चला- पुलिस
हावेरी पुलिस अधीक्षक ने कहा कि एक जोड़े के साथ मारपीट के वीडियो के बारे में मीडिया रिपोर्ट के जरिए पता चला। मामले में उचित धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस घटना से जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार किया गया, जांच जारी है।