तमिलनाडु के करूर में अभिनेता से नेता बने विजय की पार्टी तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) की रैली में मची भगदड़ से 39 लोगों की मौत हो गई, जबकि 90 से अधिक लोग घायल हैं। मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। घायलों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है।
हादसे के बाद चेन्नई पहुंचे विजय ने रविवार सुबह अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने घटना को “कल्पना से परे” बताते हुए कहा कि इस दुर्घटना ने उन्हें भीतर तक झकझोर दिया है। विजय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “जिन प्रियजनों को हमने खो दिया, उनके बारे में सोचकर शब्द साथ नहीं देते। मेरी प्रार्थना है कि घायल लोग जल्द स्वस्थ होकर घर लौटें। हमारी पार्टी सभी प्रभावित परिवारों को हर संभव सहयोग प्रदान करेगी।”
पीएमओ की ओर से सहायता राशि
प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस त्रासदी में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ही ट्वीट कर मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की थी। उन्होंने कहा था, “मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में शक्ति प्रदान करे।” पीएम ने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की भी कामना की।