केसीआर की राज्य के मतदाताओं से अपील, किसी अन्य पार्टी पर ना करें भरोसा

तेलंगाना के सीएम केसीआर ने सूर्यापेट में औपचारिक रूप से चुनाव प्रचार की शुरूआत की है। इस दौरान उन्होंने जनता का आह्वान करते हुए कांग्रेस और बीजेपी जैसे गैर-प्रदर्शन करने वाली राजनीतिक दलों के चुनावी वादों पर विश्वास ना करने की अपील की। मुख्यमंत्री ने एक विशाल सभा को संबोधित करते हुए कहा कि दशकों से जो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं, उन्हें मतदान के जरिए बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। क्योंकि वह इसके लिए पूर्ण विफल साबित रहे हैं।

केसीआर सरकार कल्याण केंद्रित

सीएम के. चंद्रशेखर राव ने कहा कि उनकी सरकार की योजनाओं के कार्यान्वयन में जनता की अपेक्षाओं को ध्यान में रखा गया है। उन्होंने कहा कि केसीआर सरकार कल्याण केंद्रित है। उन्होंने नवीन योजनाएं लागू कर अनेक कल्याणकारी उपाय लागू किए हैं। चुनाव के समय के वादे पूरे हो गए हैं और वे जनता तक भी पहुंच रहे हैं। केसीआर ने कहा कि तेलंगाना की जनता के लिए धरणी, मिशन भागीरथ, 24 घंटे बिजली और काकतीय जैसी मॉडल योजनाओं और अवधारणाओं को पूरी तरह से लागू किया गया है।

कांग्रेस पर साधा निशाना

सीएम केसीआर ने कहा कि नवीन पेंशन योजनाएं और विकास कार्यक्रम के माध्यम से राज्य को देश के विकास ग्राफ में शीर्ष स्थान पर ले जाने का काम किया जा रहा है। राज्य में प्रति व्यक्ति आय और प्रति व्यक्ति बिजली खपत में शीर्ष पर है। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी राज्यों की संभावनाओं में बाधा डालने का काम कर रही है। केसीआर ने कहा कि यदि कांग्रेस पार्टी कल्याण क्षेत्र पर योजना कार्यान्वयन में ईमानदार है, तो वह जनता को 24 घंटे बिजली की सुविधा दे सकती थी। 

कांग्रेस को केसीआर की नसीहत

कांग्रेस उन सभी कल्याणकारी योजनाओं को लागू कर सकती थी, जिनता अब वह चुनाव के दौरान वादा कर रही है। सीएम ने कहा कि आप पहले उन्हीं राज्यों में वादों को पूरा करें, जहां पर आपकी पार्टी सत्ता में है। मुख्यमंत्री ने बैठक से पहले सूर्यापेट जिला मुख्यालय में सरकारी मेडिकल कॉलेज, एकीकृत मॉडल बाजार, जिला बीआरएस कार्यालय और जिला एकीकृत कलेक्टरेट परिसर जिला पुलिस कार्यालय का उद्घाटन किया। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here