खरगे का आरोप: सोनिया-राहुल पर कार्रवाई बदले की राजनीति

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पार्टी की बैठक में केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि- ईडी की चार्जशीट में सोनिया गांधी, राहुल गांधी का नाम और नेशनल हेराल्ड की संपत्तियां जब्त करना- यह सब बदले की भावना से किया गया है।

महासचिवों, प्रभारियों के साथ कांग्रेस अध्यक्ष की बैठक
वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राजधानी दिल्ली के इंदिरा भवन में सभी महासचिवों, प्रभारियों और सभी फ्रंटल संगठनों के प्रमुखों की बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल और कांग्रेस नेता अजय माकन भी मौजूद रहे।

हम डरने वाले नहीं है- मल्लिकार्जुन खरगे
इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि- सभी ने देखा कैसे बड़े षड्यंत्र के तहत नेशनल हेराल्ड मामले में सीपीपी चेयरपर्सन सोनिया गांधी और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी का नाम चार्जशीट में डाल दिया गया है। ये लोग किसी का भी नाम डाल दें, हम डरनेवाले नहीं हैं। इसके दो दिन पहले ही नेशनल हेराल्ड की दिल्ली, लखनऊ और मुंबई की संपत्तियों को अटैच कर दिया गया।

‘भाजपा के लोग झूठ बोलकर जनता को कर रहें गुमराह’
उन्होंने आगे कहा कि, इसमें कोई शक नहीं कि यह सब बदले की भावना से किया जा रहा है। ‘यंग इंडियन’, लाभ के लिए नहीं’ कंपनी है। इसका मतलब यह है कि एजेएल के शेयर और संपत्ति या लाभ को ना तो कोई ले सकता है और ना ही ट्रांसफर कर सकता है। भाजपा के लोग झूठ बोलकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। हमें जनता को सच बताना होगा।

ईडी की कार्रवाई संयोग नहीं है- खरगे
यह महज संयोग नहीं हो सकता कि एक तरफ हमारा एआईसीसी का अहमदाबाद अधिवेशन हो रहा हो और उसके तत्काल बाद ईडी की इतनी बड़ी कार्रवाई हो रही हो। मैं यहां आपको याद दिला दूं कि मेरे नेतृत्व में जब रायपुर में कांग्रेस महाधिवेशन हुआ था तो पीएम मोदी ने वहां भी उसे फेल करने के लिए हमारे नेताओं के ऊपर ईडी, सीबीआई को लगा कर रेड कराई। उनकी मंशा थी कि सेशन न होने पाए। फिर भी ये हुआ। 

‘वक्फ बिल का ‘इंडिया’ गठबंधन के दलों ने किया विरोध’
लोक सभा चुनाव के पहले हमारे खाते बंद किए गए, फिर भी हमारा संख्या बल जनता ने लोक सभा में दो गुना कर दिया। हमारी लड़ाई कमजोर नहीं पड़ी। सरकार के वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने पूरे विपक्ष को एकत्र किया और बिल का विरोध किया। सभी इंडिया दल के लोगों ने साथ दिया। सुप्रीम कोर्ट इस मामले की सुनवाई कर रही है। मुझे खुशी है कि कांग्रेस और विपक्ष के दूसरे दलों ने जिन बिंदुओं को रखा था, सुप्रीम कोर्ट ने उनको महत्व दिया है। 

जनता के बीच जाएं, भाजपा का षडयंत्र करें बेनकाब- खरगे
खास तौर पर सरकार द्वारा ‘वक्फ बाय यूजर’ का मुद्दा, जानबूझ कर वक्फ की संपत्तियों को विवाद में डालने के लिए ही लाया गया है। सुप्रीम कोर्ट इस मामले की सुनवाई अभी कर रही है, हमें पूरा भरोसा है कि हम इस लड़ाई को भी जीतेंगे। इस मामले में सरकार और भाजपा के नेताओं ने अफवाह को फैलाने और लोगों को भ्रमित करने में कोई कमी नही छोड़ी थी। हमें लोगों के बीच जाकर उनको अपने पक्ष से अवगत कराना होगा और भाजपा के षडयंत्र को बेनकाब करना होगा। इसके अलावा देश के सामने कई ज्वलंत मुद्दे हैं, जिनको हमें लगातार उठाते रहना है। योजनाबद्ध तरीके से काम जारी रखना है। हम आपके सुझाव भी सुनेंगे और फिर आगे की रणनीति तय करेंगे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here