ताइवान के भूकंप में लापता भारतीयों को लेकर जानें विदेश मंत्रालय ने क्या कहा

बीते बुधवार को ताइवार में आए विनाशकारी भूकंप में लापता हुए दो भारतीय नागरिकों पर विदेश मंत्रालय ने बयान जारी किया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा कि हम अब उन दो लोगों से संपर्क में हैं, जो भूकंप के दौरान लापता हो गए थे। वे दोनों अब पूरी तरह से सुरक्षित हैं। 

अरुणाचल भारत का अभिन्न अंग- रणधीर जयसवाल
चीन द्वारा अरुणाचल प्रदेश के कई स्थानों का नाम बदलने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने दो टूक शब्दों में कहा कि हमने इस मुद्दे पर बार-बार बात की है। हमने पिछले कुछ हफ्तों में कुछ बयान दिए थे। एक बार फिर मैं बयान दोहरा देता हूं। उन्होंने कहा कि नाम बदलने से वास्तविकता नहीं बदलती है। हम पहले ही बोल चुके हैं कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न अंग, अविभाज्य हिस्सा है और आगे भी वैसा ही रहेगा। 

हमारे लिए उनकी सुरक्षा महत्वपूर्ण- रणधीर जयसवाल
जी2जी समझौते के तहत भारतीय कामगारों के इस्राइल जाने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा कि भारत से लोगों का पहला दल इस्राइल गया है। हमारे लिए उनकी सुरक्षा महत्वपूर्ण है। हमने इस्राइली अधिकारियों से आग्रह किया है कि वे उनकी देखभाल के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करें। 

भारत-बांग्लादेश के बीच व्यापक साझेदारी- रणधीर जयसवाल
भारत और बांग्लादेश संबंधों पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा कि दोनों देशों के बीच मजबूत और गहरे संबंध हैं। हमारी बहुत व्यापक साझेदारी है, जो सभी क्षेत्रों में फैली हुई है। अर्थव्यवस्था से लेकर व्यापार, निवेश, विकास सहयोग और कनेक्टिविटी तक संबंध मजबूत हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here