कोलकाता: एयरपोर्ट के फ्लाईओवर से कूदा, मणिपुर के शख्स की मौत

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में एक युवक की मौत हो गई. वह नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट के फ्लाईओवर से कूद गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और अस्पताल ले जाने पर उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ये घटना रविवार दोपहर करीब 3 बजे की है. इस घटना की जानकारी एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के प्रवक्ता ने दी. फ्लाईओवर से कूदकर युवक सिटी-साइड आगमन क्षेत्र में गिरा.

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) के प्रवक्ता ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट के फ्लाईओवर से कूदने वाले शख्स का नाम ओइनम रंजन सिंह है, जो मणिपुर के इंफाल का रहने वाला है. ओइनम रंजन सिंह ने जब फ्लाईओवर से छलांग लगाई तो वह सिटी-साइड आगमन क्षेत्र में गिरा. इसके बाद उसे एयरपोर्ट पर ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने चेक किया और अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.

अस्पताल ले जाने पर हुई मौत

कोलकाता एयरपोर्ट के डायरेक्टर धनंजय राव ने जानकारी देते हुए बताया कि NSCBI पुलिस थाने के कर्मचारी फ्लाईओवर से कूदकर घायल हुए शख्स को एंबुलेंस से अस्पताल लेकर पहुंचे. उसे बारासत के एक सरकारी अस्पताल मे भर्ती कराया गया, लेकिन यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. साथ ही बताया जा रहा है कि रंजन ने छलांग क्यों लगाई और इसके पीछे क्या वजह थी. ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है.

मणिपुर लौटने वाला था शख्स

ओइनम रंजन सिंह मणिपुर से कुछ दिन पहले ही कोलकाता में आए थे और रविवार को वह वापस मणिपुर लौटने वाले थे, लेकिन इससे पहले ही उनकी मौत हो गई. अब मामले की जांच की जा रही है. घटना के पीछे के वजहों का पता लगाया जा रहा है कि ये घटना आखिर कैसे हुई और साथ ही ये भी पता लगाया जा रहा है कि ओइमन रंजन सिंह फ्लाईओवर से क्यों कूदे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here