दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल – पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में भारी बारिश और भूस्खलन से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरेन रिजिजू मंगलवार को दार्जिलिंग पहुंचे। मंत्री रिजिजू ने प्रभावित इलाकों का दौरा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की ओर से वे बाढ़ और बारिश से प्रभावित लोगों तथा मृतक परिवारों से मिलने आए हैं। उन्होंने बताया कि नुकसान का आकलन कर उसे प्रधानमंत्री को रिपोर्ट किया जाएगा।
साथ ही, केंद्रीय मंत्री ने जलपाईगुड़ी जिले के नगारकाटा में भाजपा सांसद खगेन मुर्मू और विधायक शंकर घोष पर हुए हमले का भी उल्लेख किया। रिजिजू ने कहा, “लोकसभा अध्यक्ष ने राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है। यदि रिपोर्ट में देरी होती है, तो हम नियमों के अनुसार प्रिविलेज मोशन के तहत कार्रवाई करेंगे। यह सिर्फ सांसद और विधायक का मामला नहीं है, हर नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित करना हमारी जिम्मेदारी है।”
राज्यपाल सीवी आनंद बोस मंगलवार को सिलीगुड़ी के मैतीगरा इलाके के निजी अस्पताल में घायल भाजपा नेताओं से मुलाकात करेंगे। राज्यपाल ने कहा, “जनता के चुने हुए प्रतिनिधियों पर हमला लोकतंत्र के लिए चिंताजनक है। पुलिस की मौजूदगी में ऐसा होना अत्यंत दुखद है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और 24 घंटे के भीतर अपराधियों को पकड़ा जाएगा।”
मालूम हो कि मलकानगंज उत्तर सांसद खगेन मुर्मू और सिलीगुड़ी विधायक शंकर घोष नगारकाटा में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर रहे थे, तभी भीड़ ने उन पर हमला किया। केंद्रीय नेतृत्व और राज्यपाल ने इस घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए प्रभावित लोगों की सुरक्षा और राहत कार्यों को प्राथमिकता देने का आश्वासन दिया।