केरल की त्रिशूर विधानसभा सीट से विधायक पी बालाचंद्रन की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। सोशल मीडिया पोस्ट पर उन्होंने हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिसके बाद से विवाद बढ़ गया है। विवाद को बढ़ता देख उन्होंने कहा कि मैंने सिर्फ एक पुरानी कहानी पोस्ट की थी। अगर मेरे इस पोस्ट से किसी को ठेस पहुंची है तो मुझे इस पर खेद है। गौरतलब है कि उन्होंने रामायण पर एक विवादास्पद पोस्ट किया था।
अपने पोस्ट के लिए माफी मांगता हूं- बालाचंद्रन
एक अन्य पोस्ट में उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिन पहले मैंने एक पोस्ट साझा किया था। मेरा इरादा किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं था। हालांकि मैंने विवाद के बाद पोस्ट को तुरंत हटा दिया है। इसलिए आपको इस बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है। मैं दिल से अपने इस पोस्ट के लिए माफी मांगता हूं।
भाजपा का आरोप, हिंदुओं की भावना को ठेस पहुंचाया गया
वहीं मामले पर भाजपा ने सीपीआई विधायक बालाचंद्रन पर जमकर हमला किया है। भाजपा ने कहा कि इस मामले पर उन पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। साथ ही भाजपा ने कहा कि करोड़ों हिंदुओं की आस्था को उन्होंने ठेस पहुंचाया है। हिंदू देवी-देवताओं को की गई टिप्पणी के कारण जन्में विवाद के बाद विधायक बालाचंद्रन ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट को डिलीट कर दिया है। गौरतलब है कि भाजपा त्रिशूर जिला अध्यक्ष केके अनीश कुमार ने स्क्रीनशॉट शेयर कर बालाचंद्रन की पोस्ट की आलोचना की है।