पूर्व तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता तापस रॉय बुधवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। टीएमसी के वरिष्ठ विधायक तापस रॉय ने पार्टी के कामकाज पर नाराजगी जताते हुए सोमवार को टीएमसी से इस्तीफा दे दिया। रॉय ने संदेशखाली गांव विवाद को जिस तरह से प्रबंधित किया गया, उस पर भी चिंता व्यक्त की। रॉय ने पार्टी से इस्तीफा देने के बाद कहा था, मैंने विधायक के रूप में अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष को सौंप दिया है। मैं अब एक स्वतंत्र हूं।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि मैं पार्टी के कामकाज के तरीके से वास्तव में निराश हूं।' मैं पार्टी और सरकार पर लगे भ्रष्टाचार के इतने सारे आरोपों से तंग आ चुका हूं. दूसरे, मैं संदेशखाली मुद्दे से निपटने के तरीके का समर्थन नहीं करता। रॉय ने नगर निकाय भर्तियों में कथित अनियमितताओं के संबंध में जनवरी में मध्य कोलकाता में बीबी गांगुली स्ट्रीट पर उनके आवास पर प्रवर्तन निदेशालय द्वारा छापेमारी के दौरान उनका समर्थन करने में विफल रहने के लिए टीएमसी नेतृत्व की भी आलोचना की। 

तापस रॉय पहली बार 1996 में विद्यासागर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर विधायक चुने गए थे। रॉय ने 2001 का विधानसभा चुनाव बारा बाजार से टीएमसी के टिकट पर जीता था। वह 2011 में उत्तर 24 परगना जिले के बारानगर विधानसभा क्षेत्र में चले गए और तब से इस सीट से टीएमसी विधायक हैं। रॉय टीएमसी के उप मुख्य सचेतक भी थे।