पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता शाहजहां शेख के घर छापेमारी के दौरान प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पर भीड़ द्वारा हमले किए जाने के एक दिन बाद केंद्रीय एजेंसी ने टीएमसी नेता के लिए शनिवार को लुकआउट नोटिस जारी किया है।
केंद्रीय एजेंसी को संदेह है कि इस घटना के बाद टीएमसी नेता देश छोड़कर भाग सकते हैं। भीड़ द्वारा किए गए हमले में ईडी के तीन अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस दौरान कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए। ईडी के एक अधिकारी ने कहा, 'हमने टीएमसी नेता के लिए लुकआउट नोटिस जारी किया है। साथ ही इस बारे में भारतीय एयरपोर्ट के अधिकारियों को भी कुछ महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए हैं।'
टीएमसी नेता शाहजहां शेख को राज्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक का करीबी बताया जाता है। ज्योतिप्रिय मल्लिक को राशन वितरण में करोड़ो के घोटाले के मामले में पिछले साल गिरफ्तार किया गया था।
आधिकारिक सूचना के मुताबिक बोंगांव में टीएमसी नेता के करीबी सहयोगी की आइसक्रीम फैक्ट्री समेत दो अन्य स्थानों पर तलाशी अभियान रात 10 बजे तक जारी रहा। ईडी अधिकारियों ने राशन घोटाले के सिलसिले में पश्चिम बंगाल में कम से कम 15 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया।
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल के संदेशखली में टीएमसी नेता सहजान शेख के आवास पर छापेमारी के दौरान भीड़ ने प्रवर्तन निदेशालय की टीम पर हमला किया और उसके वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। टीम के तीन अधिकारियों को भीड़ के हमले में गंभीर चोटें आईं और उनके निजी सामान जैसे मोबाइल फोन और वॉलेट छीन लिए गए थे।