नए महीने के साथ एलपीजी उपभोक्ताओं के लिए कीमतों में कुछ बदलाव देखने को मिले हैं। केंद्र सरकार द्वारा जारी संशोधित दरों के अनुसार, जहां घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है, वहीं कमर्शियल एलपीजी को थोड़ा सस्ता कर दिया गया है।
ताज़ा संशोधन के बाद 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर पर 10 रुपये की कमी लागू हो गई है। कीमतें घटने के बाद दिल्ली में अब यह सिलेंडर 1590.50 रुपये से घटकर 1580.50 रुपये में उपलब्ध होगा। कोलकाता में नई दर 1684 रुपये, मुंबई में 1531.50 रुपये और चेन्नई में 1739.50 रुपये निर्धारित की गई है।
उधर, घरेलू गैस की कीमतें इस बार भी स्थिर रखी गई हैं। 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर की दिल्ली में कीमत 853 रुपये बनी हुई है। मुंबई में यह 852.50 रुपये, लखनऊ में 890.50 रुपये, करगिल में 985.50 रुपये, पुलवामा में 969 रुपये और बागेश्वर में 890.50 रुपये में बिक रहा है।
गौरतलब है कि घरेलू एलपीजी की दरें पिछले महीने भी अपरिवर्तित थीं। अप्रैल में घरेलू रसोई गैस की कीमतों में आखिरी बार 50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई थी।
तेल विपणन कंपनियां—इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC), भारत पेट्रोलियम (BPCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (HPCL)—अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में ईंधन की औसत कीमत और विदेशी मुद्रा विनिमय दर के आधार पर हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी और एटीएफ की कीमतों में संशोधन करती हैं।