पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के मेडल की संख्या तो 2 हो गई. भारत के लिए दूसरा मेडल भी शूटिंग में आया है. शूटर मनु भाकर ने अपने पार्टनर सरबजोत सिंह के साथ मिलकर 10 मीटर एयर पिस्टल के मिक्स्ड टीम इवेंट के ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. ये सरबजोत सिंह का पहला ओलंपिक मेडल है. उनकी ऐतिहासिक जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन कर बधाई दी. वहीं, सरबजोत सिंह ने भी उनका आभार जताया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सरबजोत सिंह के फोन कॉल का एक वीडियो सामने आया है. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरबजोत बहुत-बहुत बधाई. आपने देश का नाम बड़ा किया और मान भी बड़ा किया. आपकी मेहनत रंग लाई है. मनु को भी मेरी तरफ से बधाई. आप सिंग्लस में थोड़े से रह गए, लेकिन डबल्स में करके दिखा दिया है. इसके बाद पीएम मोदी ने सरबजोत से पूछा कि आपकी और मनु की टीम इतना अच्छा कर रही है, आपने अच्छा टीम वर्क दिखाया है, इसका क्या कारण है. इसके जवाब में सरबजोत ने कहा कि हमने 2019 से नेशनल में हर बार गोल्ड ही जीता है. अगली बार हम ओलंपिक में भी गोल्ड लेकर दिखाएंगे. इसके बाद पीएम मोदी मे मनु को 25 मीटर पिस्टल इवेंट के लिए भी शुभकामनाएं दीं.