महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आएंगे. 15 राज्यों की 48 विधानसभा सीटों और 2 लोकसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के भी रिजल्ट आएंगे. इसमें यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को वोट डाले गए थे. सुबह 8 बजे से पोस्टल बैलेट की गिनती होगी. 8: 30 बजे से ईवीएम से वोटों की गिनती शुरू होगी. मतगणना को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. कंट्रोल रूम से सीसीटीवी कैमरों से निगरानी होगी.सभी जगहों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है.विधानसभा चुनाव के नतीजों के साथ ही सबकी नजर महाराष्ट्र की नांदेड़ और केरल की वायनाड सीट पर भी है. वायनाड से कांग्रेस ने प्रियंका गांधी को उतारा है. ये सीट राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी.

बात कें महाराष्ट्र चुनाव की तो राज्य की 288 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 20 नवंबर को वोटिंग हुई थी. राज्य में 234 सामान्य सीटें हैं. 29 सीटें अनुसूचित जाति और 25 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं. ये चुनाव सत्तारूढ़ महायुति और विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी के बीच हुआ है. महायुति में भारतीय जनता पार्टी, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और एनसीपी हैं. महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस, उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना और शरद पवार की पार्टी है.

2019 के नतीजे
दलसीटेंवोट प्रतिशत
बीजेपी10526%
कांग्रेस4416%
एनसीपी5417%
शिवसेना5616%
अन्य2925%
2014 के नतीजे
दलसीटेंवोट प्रतिशत
बीजेपी12228%
कांग्रेस4218%
एनसीपी4117%
शिवसेना6319%
अन्य2018%

झारखंड में 2 चरण में हुई थी वोटिंग

झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर दो चरण में मतदान हुआ था. पहले चरण में 13 नवंबर को 43 सीटों और दूसरे चरण में 20 नवंबर को 38 सीटों पर वोट डाले गए थे. 2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ा दल बनकर उभरी थी. उसने 37 सीटों पर जीत दर्ज की थी. कांग्रेस को 6 सीटों से ही संतोष करना पड़ा था. जबकि झारखंड मुक्ति मोर्चा को राज्य की 19 सीटों पर जीत मिली थी.

2019 चुनाव के नतीजे
दलसीटें
बीजेपी25
कांग्रेस16
जेएमएम30
अन्य10
2014 चुनाव के नतीजे
दलनतीजे
बीजेपी37
कांग्रेस6
जेएमएम19
अन्य19

यूपी विधानसभा चुनाव

यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए 20 नवंबर को वोटिंग हुई थी. जिन सीटों पर वोटिंग हुई थी, उसमें मुजफ्फरनगर की मीरापुर, मुरादाबाद की कुंदरकी, गाजियाबाद, अलीगढ की खैर, मैनपुरी की करहल, कानपुर नगर की सीसामऊ, प्रयागराज की फूलपुर, अंबेडकरनगर की कटेहरी और मिर्जापुर की मझवां सीट है. वैसे तो इन चुनाव के नतीजों का विधानसभा में योगी सरकार पर कोई सीधा असर नहीं पड़ने वाला है. मगर, हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में विपक्ष से मिली टक्कर को देखते हुए इन सीटों के नतीजे एनडीए खासकर बीजेपी के लिए काफी अहम होंगे.

उपचुनाव में 9 सीटों पर 90 प्रत्याशी मैदान में हैं. इसमें 11 महिला प्रत्याशी हैं. सबसे ज्यादा 14 प्रत्याशी गाजियाबाद सीट और सबसे कम 5-5 प्रत्याशी खैर और सीसामऊ से मैदान में हैं. 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने गाजियाबाद सदर, खैर और फूलपुर सीट पर कब्जा किया था. मझवां से एनडीए की सहयोगी निषाद पार्टी ने जीत दर्ज की थी. सपा ने करहल, कुंदरकी, कटेहरी और सीसामऊ सीट जीती थी. मीरापुर सीट तब सपा की सहयोगी रही आरएलडी (रालोद) ने जीती थी, जो कि अब एनडीए का हिस्सा है.

403 सदस्यीय यूपी विधानसभा में किसके कितने विधायक?

एनडीएदलसीटें
बीजेपी251
अपना दल (एस)13
आरएलडी8
सुभासपा6
निषाद पार्टी5
विपक्ष
समाजवादी पार्टी105
कांग्रेस2
जनसत्ता दल लोकतांत्रिक2
बहुजन समाज पार्टी1

यूपी के अलावा किस राज्य में हुए उपचुनाव?

यूपी के अलावा राजस्थान में 7, पश्चिम बंगाल में 6, असम में 5, बिहार और पंजाब में 4-4, कर्नाटक में 3, मध्य प्रदेश और केरल में 2-2, सिक्किम में दो, गुजरात में 1, उत्तराखंड में एक, छत्तीसगढ़ में एक और मेघालय में एक सीट पर उपचुनाव हुआ.