केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि दिल्ली को देखकर यह किसी विकसित देश की राजधानी नहीं लगती। चारों तरफ गंदगी और हर तरफ फैला कूड़े का अंबार दिल्ली की पहचान बन गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा दिल्ली की सत्ता में आने के बाद इसका विकास करेगी और दिल्ली को उस स्तर की राजधानी की तरह विकसित किया जाएगा जिस तरह दुनिया के विकसित देशों की राजधानी होती है। भाजपा के प्रचार में पहुंचे हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि दिल्ली को विकसित करना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है जिसे दिल्ली में भाजपा की सरकार लाकर पूरा करना है।
हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बनते ही पहली कैबिनेट में आयुष्मान योजना, महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने की योजना और वृद्ध नागरिकों-विधवाओं की पेंशन देने की योजना को लागू करने के फैसले पर कैबिनेट की मुहर लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना काल से ही देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन देने का काम कर रहे हैं, जबकि दिल्ली सरकार ने दस सालों से किसी का राशन कार्ड नहीं बनने दिया है। इससे दिल्ली के गरीबों को भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि यदि दिल्ली का विकास करना है तो यहां भाजपा की सरकार लानी पडे़गी।
‘पूरे होंगे हर वादे’
भाजपा नेता हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि भाजपा ने हर राज्य में अपना वादा निभाया है। केंद्र सरकार से लेकर जिन राज्यों में भी भाजपा की सरकारें हैं, हर जगह भाजपा का एक ही ट्रैक रिकॉर्ड है कि वह अपने हर वादे को पूरा करने के लिए दिन-रात मेहनत करती है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में भी सत्ता में आने पर पार्टी अपना हर वादा पूरा करेगी।