इस समय चेन्नई में फेंगल तूफान के चलते मौसम काफी खराब हो गया है, तेज हवाएं चल रही है और भारी बारिश हो रही है. इसी के चलते 30 नवंबर को इंडिगो फ्लाइट ने एक बहुत बड़ा निर्णय लिया और हजारों लोगों की जान बच गई. इंडिगो की मुंबई से चेन्नई जा रही फ्लाइट चेन्नई में लैंड होने वाली थी, तभी तेज हवा के चलते फ्लाइट ने हिचकोले खाए इसी के बाद फ्लाइट पर गो-अराउंड किया गया.
गो अराउंड को आसान भाषा में एक असफल लैंडिंग के चलते फिर से उड़ान भरना भी समझ सकते हैं, जिसमें रनवे को टच करने के बाद एक बार फिर से फ्लाइट उड़ान भरे. गो-अराउंड एक मिस्ड एप्रोच या निरस्त लैंडिंग के रूप में भी जाना जाता है, यह एक उड़ान प्रक्रिया है जहां एक विमान अपनी लैंडिंग रद्द कर देता है और लैंडिंग कतार में फिर से वापस आ जाता है.
इंडिगो फ्लाइट में हुआ गो-अराउंड
मौसम खराब होने के चलते इंडिगो के कॉकपिट क्रू फ्लाइट 6E 683 ने 30 नवंबर, 2024 को मुंबई से चेन्नई की फ्लाइट में गो-अराउंड करने का निर्णय लिया. तेज हवाओं और भारी बारिश ने चालक दल को निर्णय लेने के लिए मजबूर किया. इस का एक वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इंडिगो के प्रवक्ता ने क्या कहा?
इसी के बाद इंडिगो के प्रवक्ता ने बताया, बारिश और तेज हवाओं के चलते मुंबई और चेन्नई के बीच उड़ान भरने वाली फ्लाइट 6E 683 के कॉकपिट चालक दल ने 30 नवंबर, 2024 को एक गो-अराउंड किया. प्रवक्ता ने कहा कि चालक दल ने पूरे सुरक्षा प्रोटोकॉल के साथ इसको अंजाम दिया. यह एक सुरक्षित युद्धाभ्यास है.
साथ ही कहा गया कि हमारे पायलटों को ऐसे हालातों का सामना करने के लिए तैयार किया गया है. जब सुरक्षित लैंडिंग नहीं हो पाती तो गो-अराउंड किया जाता है, जैसा कि इस उड़ान के मामले में किया गया था. हम अपने यात्रियों, विमानों और चालक दल के सदस्यों की सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्ध है.
चेन्नई एयरपोर्ट को फिर से खोला गया
इसी के बाद चेन्नई एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया था और फ्लाइट को रद्द कर दिया गया था, फिर रविवार सुबह को मौसम बेहतर होने के बाद एक बार फिर इंडिगो ने फ्लाइट को दोबारा शुरू किया. चक्रवाती तूफान फेंगल पुडुचेरी और तमिलनाडु में तटों से करीब 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से टकराया है. इसकी वजह से तमिलनाडु के साथ पुडुचेरी, कर्नाटक और साउथ आंध्र प्रदेश में भारी बारिश हो रही है. अनुमान के मुताबिक, अलग-अलग क्षेत्रों में 3 दिसंबर तक बारिश होने की उम्मीद है.