हैदराबाद में जन्माष्टमी शोभा यात्रा में बड़ा हादसा, करंट लगने से पांच की मौत, कई घायल

हैदराबाद के रमंतापुर इलाके (उप्पल थाना क्षेत्र) में सोमवार देर रात जन्माष्टमी शोभा यात्रा के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया। भगवान कृष्ण की शोभा यात्रा में शामिल एक रथ ऊपर से गुजर रही बिजली की तारों के संपर्क में आ गया। करंट फैलते ही मौके पर भगदड़ मच गई। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि चार गंभीर रूप से झुलस गए।

चश्मदीदों ने सुनाई घटना की दास्तान
स्थानीय निवासी जगदीश के मुताबिक, शोभा यात्रा अपने अंतिम पड़ाव की ओर थी, तभी रथ का संपर्क बिजली की तारों से हो गया। बारिश के कारण करंट तेजी से फैल गया और कई लोग इसकी चपेट में आ गए। घायलों को तुरंत CPR देने की कोशिश हुई और एंबुलेंस भी बुलाई गई, लेकिन कई लोगों ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया।

साई किरण, जिनके चचेरे भाई की इस हादसे में जान गई, ने बताया कि रथ तारों से टकराने के बाद करीब 9 से 14 लोग करंट की चपेट में आए, जिनमें से पांच ने मौके पर ही जान गंवा दी।

जांच के आदेश, आर्थिक मदद का आश्वासन
उप्पल थाना प्रभारी ने कहा कि हादसा रथ के बिजली तार से टकराने की वजह से हुआ। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं और घायलों का इलाज चल रहा है।

हादसे के बाद चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर मशर्रफ अली फारूकी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि टीवी केबल कनेक्टर बिजली की लाइन से टकराने के कारण करंट रथ तक पहुंचा, जिससे यह दुर्घटना हुई। उन्होंने कहा कि पूरी रिपोर्ट उपमुख्यमंत्री को सौंपी जाएगी और मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता पर भी विचार हो रहा है।

तेलंगाना के आईटी मंत्री डी. श्रीधर बाबू ने भी इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here