देशभर में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई लगातार तेज़ी से जारी है। इसी क्रम में एजेंसी ने पश्चिम बंगाल में फर्जी पासपोर्ट घोटाले से जुड़े एक मामले में छापेमारी की है। जांच के दौरान ईडी अधिकारियों को कई अहम दस्तावेज़ और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मिले हैं, जिनसे रैकेट के विस्तार का सुराग मिल सकता है।
अधिकारियों के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी पेशे से बढ़ई है, लेकिन वह लंबे समय से फर्जी पासपोर्ट तैयार करने के गोरखधंधे में भी शामिल था। बताया जा रहा है कि इनमें से कई पासपोर्ट विदेश भेजे गए थे। एजेंसी फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि पूरे नेटवर्क की कड़ियां जोड़ी जा सकें।
ईडी सूत्रों ने बताया कि पिछले महीने चकदाह से इंदुभूषण हलदर नाम के एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया था, जिस पर बांग्लादेशी नागरिकों के लिए अवैध पासपोर्ट बनवाने और एक पाकिस्तानी एजेंट की मदद करने के आरोप लगे थे। हलदर से पूछताछ के दौरान ही बढ़ई का नाम सामने आया, जिसके बाद यह नई कार्रवाई की गई।
अब ईडी की टीम इस पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है। एजेंसी यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस रैकेट का मास्टरमाइंड कौन है और किन देशों में इन फर्जी पासपोर्ट का इस्तेमाल हुआ। प्रारंभिक जांच में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फर्जी दस्तावेज़ तैयार करने और भेजने के संकेत भी मिले हैं। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में इस मामले में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।