ममता बनर्जी का आरोप, 2024 चुनाव जीतने के लिए ईवीएम हैक करने की कोशिश में भाजपा

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 2024 का लोकसभा चुनाव जीतने की कोशिश में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को हैक करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि उनके पास दावे को साबित करने के लिए सबूत हैं। बनर्जी ने आगे कहा कि I.N.D.I.A. बैठक में गठबंधन इस मुद्दे पर चर्चा करेगा। ममता ने साफ तौर पर कहा कि उन्होंने (भाजपा) पहले ही योजना बनाना शुरू कर दिया है (आम चुनाव कैसे जीता जाए)। वे इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को हैक करने की कोशिश कर रहे हैं, हमने इसके बारे में सुना है और सबूत मिले हैं और और अधिक प्राप्त करने का प्रयास कर रहे हैं। 

INDIA 2024 का चुनाव जीतेगा

2024 के लोकसभा चुनाव जीतने का विश्वास जताते हुए, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री सीएम ने कहा कि इंडिया 2024 का चुनाव जीतेगा और सरकार बनाएगा। उन्होंने कहा कि इंडिया देश को बर्बादी, सांप्रदायिक तनाव और बेरोजगारी से बचाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे (भाजपा) पहले से ही योजना बना रहे हैं (कि आम चुनाव कैसे जीता जाए)। वे ईवीएम को हैक करने की कोशिश कर रहे हैं, हमने इस बारे में सुना है व सबूत हासिल किए हैं तथा और अधिक सबूत प्राप्त करने का प्रयास कर रहे हैं। इससे पहले ममता ने भाजपा पर लोकसभा चुनाव से पहले बंगाल में अशांति फैलाने की योजना बनाने का भी आरोप लगाया था। 

राज्यपाल राज्य प्रशासन में हस्तक्षेप कर रहे हैं

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस द्वारा राजभवन में भ्रष्टाचार रोधी प्रकोष्ठ स्थापित किये जाने की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को तीखी आलोचना की और इसे राज्य प्रशासन के कामकाज में हस्तक्षेप का प्रयास करार दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि बोस ‘एक मुखौटा लगाकर’ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के निर्देशों के तहत काम कर रहे हैं। वहीं, राजभवन में भ्रष्टाचार रोधी प्रकोष्ठ की शुरुआत के दौरान बोस ने तृणमूल के आरोप को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि यह प्रकोष्ठ ‘दूसरे के कार्यक्षेत्र में अतिक्रमण नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि ऐसी पहल आम लोगों को सक्षम अधिकारियों के पास अपनी शिकायतें भेजने में मदद करेगी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here