भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋचा घोष को अब एक और बड़ी मान्यता मिली है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घोषणा की है कि सिलीगुड़ी में युवा खिलाड़ी के नाम पर एक क्रिकेट स्टेडियम बनाया जाएगा। यह घोषणा शनिवार को बंगभूषण सम्मान और बंगाल पुलिस में डीएसपी नियुक्ति पत्र मिलने के बाद की गई।

मुख्यमंत्री ने बताया कि यह स्टेडियम चांदमणि चाय बागान में 27 एकड़ के भूखंड पर बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह कदम न केवल ऋचा घोष को सम्मान देने का तरीका है, बल्कि उत्तर बंगाल के युवा क्रिकेटरों को प्रेरित करने का भी जरिया बनेगा। राज्य सरकार जल्द ही इस परियोजना पर काम शुरू करेगी।

फाइनल में चमकीं ऋचा
महिला वनडे विश्व कप 2025 के फाइनल में ऋचा घोष ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 24 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 34 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। टूर्नामेंट में 22 वर्षीय खिलाड़ी ने 235 रन बनाए, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 94 रन रहा। बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) ने उनके इस शानदार योगदान को सम्मानित करते हुए 34 लाख रुपये और सोने के बल्ले व गेंद की प्रतिकृति दी।

तीसरी बार फाइनल में भारत, पहली बार खिताब जीत
भारतीय महिला टीम इससे पहले 2005 और 2017 में विश्व कप के फाइनल में पहुंच चुकी थी, लेकिन दोनों बार खिताब जीतने से चूक गई थी। 2005 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 98 रन से हराया था, जबकि 2017 में इंग्लैंड ने घरेलू सरजमीं पर रोमांचक मुकाबले में भारत को नौ रन से मात दी। अब, 2025 में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर पहली बार महिला वनडे विश्व कप का खिताब अपने नाम किया।

इस जीत और स्टेडियम निर्माण की घोषणा से न केवल ऋचा घोष को बड़ा सम्मान मिला है, बल्कि देशभर के युवा क्रिकेट खिलाड़ियों को भी प्रेरणा मिलेगी।