कोलकाता। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष को शनिवार को बंगाल पुलिस में उप-आयुक्त (डीएसपी) पद पर नियुक्त किया गया। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपते हुए बंगभूषण अवॉर्ड से सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली और पूर्व तेज गेंदबाज व कप्तान झूलन गोस्वामी भी मौजूद रहे।
ऋचा घोष ने भारतीय महिला टीम को इतिहास रचने में अहम योगदान दिया। रविवार (2 नवंबर) को हुए महिला वनडे विश्व कप 2025 के फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर पहली बार खिताब जीता। इस मैच में ऋचा ने 24 गेंदों में 34 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल थे, और टीम के बड़े स्कोर बनाने में मदद की। पूरे टूर्नामेंट में 22 वर्षीय बल्लेबाज ने 235 रन बनाए, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 94 रन रहा। उनके इस प्रदर्शन को बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) ने 34 लाख रुपये के नकद पुरस्कार के साथ-साथ सोने के बल्ले और गेंद की प्रतिकृति देकर सम्मानित किया।
भारतीय टीम इस खिताब को जीतने से पहले दो बार फाइनल में पहुंची थी, लेकिन जीत नहीं पा सकी थी। साल 2005 में मिताली राज की कप्तानी में भारत को ऑस्ट्रेलिया से 98 रनों से हार मिली थी, जबकि 2017 में इंग्लैंड ने भारत को नौ रन से हराकर खिताब अपने नाम किया था। इस बार भारतीय टीम ने अपनी मेहनत और रणनीति के दम पर आखिरी बाधा पार की और महिला वनडे विश्व कप जीतकर इतिहास रच दिया।
ऋचा घोष के डीएसपी बनने और विश्व कप जीत में योगदान को लेकर खेल और प्रशासनिक क्षेत्र में उनकी सफलता को व्यापक सराहना मिल रही है।