बेगूसराय के सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर से राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अखिलेश यादव और ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला है. इस दौरान केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बांग्लादेश मामले पर किए गए राहुल गांधी और प्रियंका गांधी एवं अखिलेश यादव के ट्वीट पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग मिलकर ट्वीट लिखते हैं. घटना के कई दिनों के बाद उनकी नींद टूटी और अखिलेश के पिता जी ने तो हिन्दुओं के लाश पर राजनीति की है. राम मंदिर कारसेवकों पर गोली चला दुख होता है कि ऐसे लोगों के कारण भारत में सनातनियों की दुर्दशा होती है.

गिरिराज सिंह ने पश्चिम बंगाल में महिला चिकित्सक के साथ हुए जघन्य अपराध पर बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा कि एक महिला होने के नाते ममता बनर्जी को खुद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. बंगाल के लोग तृणमूल कांग्रेस सत्ताधारी नेता और कार्यकर्ता के आतंक से त्राहिमाम है. साथ ही उन्होंने कहा चिकित्सक की निर्मम हत्या मामले में डमी को अपराधी बनाया गया. दोषी को छोड़ा जा रहा है. नैतिकता के आधार मुख्यमंत्री को इस्तीफा देकर इस केस सीबीआई को सौंप देना चाहिए.

ममता बनर्जी की सरकार अब हिंसक हो गई है. निर्भया कांड से जो दिल्ली में बेटी के साथ जो दुष्कर्म हुआ था उससे बड़ी घटना है. जिसमें ममता सरकार दोषी को गिरफ्तार करने में अभी तक नाकाम रही है. जिसका सिर्फ एक कारण है कि दोषी ममता की सरकार और पार्टी के लोग हैं ऐसा वहां के लोगों से पता चला है. एक बेटी होने के नाते ममता बनर्जी को इस्तीफा दे देना चाहिए.और जब तक जांच पूरी नहीं होती है ममता बनर्जी को पश्चिम बंगाल का शासन राष्ट्रपति को सौंप देना चाहिए.