संदेशखाली घटना पर रिपोर्टिंग करने वाले पत्रकारों को ममता दे रहीं धमकी: भाजपा

भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने संदेशखाली की घटना को लेकर ममता बनर्जी पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कैबिनेट मंत्री उदयन गुहा का एक वीडियो जारी किया है, जिसमें वह पत्रकारों को खुली धमकी देते दिखाई दे रहे हैं। 

हालांकि, मालवीय द्वारा जारी किए गए वीडियो की अमर उजाला पुष्टि नहीं करता है। 

अमित मालवीय ने कहा कि जब ममता बनर्जी पत्रकारों को संदेशखाली की भयावह घटना की रिपोर्टिंग करने से नहीं रोक पाईं, तो उन्होंने अपने मंत्री के माध्यम से दुर्घटना होने की एक छिपी धमकी दे डाली। 

मीडिया के पास कैमरा 
भाजपा नेता के अनुसार, गुहा का कहना है, ‘मीडिया के पास कैमरा है और कलम की ताकत है, इसका मतलब ये नहीं है कि वो कुछ भी लिख सकते हैं या कुछ भी छाप सकते हैं। अगर किसी मीडियाकर्मी/पत्रकार के साथ कोई ‘दुर्घटना’ हो जाए तो उन्हें चिल्लाकर यह नहीं कहना चाहिए कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला हुआ है।’

अमित मालवीय ने कहा कि बंगाल में मीडिया कर्मचारियों की अंधाधुंध गिरफ्तारी और उन पर एफआईआर हो रहे हैं। तब भी मीडिया संगठन मूकदर्शक बने हुए हैं। कोई निंदा नहीं कर रहा। कोई आक्रोश नहीं है। बस आत्मसमर्पण कर रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here